कर्मचारी अधिकारियों की हड़ताल : कुनकुरी खेल मैदान में आठवें दिन खेल दिवस पर प्रतियोगिता आयोजित कर किया विरोध प्रदर्शन

August 29, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 100 से अधिक कर्मचारी संगठन अपनी दो सूत्रीय मांग केंद्र के समान देय तिथि से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता को लेकर आंदोलन के आठवें दिन आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल को आंदोलन की थीम रखकर कर्मचारियों एवं अधिकारियों हेतु खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के अंतर्गत भाला फेंक,गोला फेंक एवं तवा फेंक खेलों को आयोजित किया। महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं दर्शकों ने भी भरपूर आनंद लिया।

इन प्रतियोगिताओं में पुरूष वर्ग में गोला फेंक में बसंत मिंज प्रथम, अमितेश सिंह द्वितीय तथा भरत यादव तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग तवा फेंक में आशा केरकेट्टा प्रथम, प्रसन्न खाखा द्वितीय, वृन्दावती बाई तृतीय गोला फेंक महिला वर्ग में अनिता देवी प्रथम, प्रसन्न खाखा द्वितीय, आशा केरकेट्टा तृतीय तवा फेंक पुरुष वर्ग तवा फेंक में बसंत मिंज प्रथम, केदारनाथ साहू द्वितीय तथा अमितेश सिंह तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेंक पुरुष वर्ग में अमितेश सिंह प्रथम,के.एन. साहू द्वितीय तथा सुरेश साय तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग भाला फेंक में यशोदा प्रथम,जोलसेन द्वितीय एवं श्रीमती गिरी तृतीय स्थान पर रहीं।

खेल प्रतियोगिता का संचालन व्याख्याता अनिल फ्रांसिस, प्राचार्य वाई आर कैवर्त, कृषि विस्तार अधिकारी जनक साय पैंकरा, डी एन मिश्रा, केदारनाथ साहू, बाल सिंह एवं अन्य अधिकारियों कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के विकासखंड संयोजक अरविंद कुमार मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित कर्मचारियों अधिकारियों तथा पत्रकारों के प्रति आभार व्यक्त किया।