अवैध रूप से बिक्री करने के उद्देश्य से गाँजा परिवहन करने वाले 1 पुरुष तथा 2 महिला आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता

August 30, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपियों  के कब्जे से कुल 10 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा  कीमती करीबन 1 लाख 2 हजार रुपये किया गया बरामद

आरोपियो के विरुद्घ थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 266/22 धारा 20 (B) NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध

आरोपियों को दिनांक 30.08.22 को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 29.08.22 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम कनसदा रोड किनारे अपने तीन पहिया ऑटो में अवैध रूप से बिक्री करने के उद्देश्य से गाँजा रखा हुआ है जिसकी सूचना पर ग्राम कनस्दा जाकर तस्दीक करने पर उक्त तीन पहिया वाहन को रुकवाकर चेक किया गया जिसमें एक पुरुष ड्राइवर व 02 महिला बैठे मिले। तीनो की तलाशी लेने पर प्रत्येक के कब्जे से 4-4 पैकेट कुल 12 पैकेट गाँजा 03 बोरी में भरा मिला जिसकी कुल मात्रा 10 किलो 200 ग्राम व कीमती 1 लाख 2 हजार बरामद किया गया

प्रकरण के आरोपी ड्राइवर मनोज कुमार जाहीरे  उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम दुरपा  के कब्जे से एक तीन पहिया ऑटो क्रमांक cg11 AR 5293 कीमती 50 हजार रुपये बरामद किया गया। जिस पर आरोपियों  के विरूद्ध अपराध क्रमांक 266/2022 धारा 20(B) NDPS एक्ट  के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मादक पदार्थ गाँजा का अवैध रूप से बिक्री करने के उद्देश्य से परिवहन करते पाए जाने पर आरोपी मनोज कुमार जाहिरे उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम दुरपा, राम बाई उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम बंदोरा एवं  झूल बाई  उम्र 56 वर्ष निवासी बाहुफोर्ट सिटी जम्मू ,जम्मू कश्मीर हाल मुकीम ग्राम कचौन्दा थाना मालखरौदा को दिनाँक 30.08.22 को  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत, उप निरीक्षक लक्ष्मण खूंटे, प्रधान आरक्षक शिव नंदन जलतारे एवं महिला आरक्षक मोनिका जोगी का सराहनीय योगदान रहा।