स्कूल से सामान चोरी करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने दबोचा, प्रकरण में फरार अन्य आरोपी की तलाश जारी

Advertisements
Advertisements

प्रकरण में सम्मिलित दो विधि से संघर्षरत बालकों को बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया

आरोपियों के कब्जे से मॉनिटर, यूपीएस, प्रोजेक्टर एवं अन्य सामग्री सहित कुल 94900 रुपये बरामद किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

शास. उच्च. माध्य. विद्या. आमनदुला के प्राचार्य ने थाना मालखरौदा में  रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.08.22 के शाम 04:30 बजे स्कूल बंद किये थे और दिनांक 27.08. 2022 को सुबह स्कूल खोलने पर पर पता चला कि ICT लैब एवं डीजिटल क्लास रूम के दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ था जहाँ शिक्षकों के साथ जाकर देखने पर ICT लैब एवं डीजिटल क्लास रूम के अंदर रखे 6 नग कम्प्युटर मोनिटर 7 नग थिंकलाईन,  9 नग  कम्प्युटर की-बोर्ड, 12 नग माउस, 1 नग डी लिंक. 1 नग सी.पी. यू. 1 नम यूपीएस 6 नग आर.जे. 45 केबल, 01 नग प्रोजेक्टर पर्दा एवं 12 नब चेयर कीमती लगभग 1,20,000 रुपये के सामान को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मालखरौदा में अपराध क. 233 / 2022 धारा 457, 380 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपियो की पतासाजी की जा रही थी, विवेचना के दौरान संदेही दुलेश कुमार सिदार  उम्र 21 एवं विनोद  लहरे दोनों निवासी आमनदूला को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना एवं चोरी की समान को आपस में बाटना स्वीकार किया गया

आरोपी  दुलेश कुमार सिदार  के कब्जे से 01 नग मानिटर, 1 नग की-बोर्ड, 1 नग माउस, 1 नग प्रोजेक्टर कुल जुमला कीमती 43400 रु. बरामद किया गया

आरोपी विनोद लहरे के कब्जे से 1 नग मानिटर, 1 नग की-बोर्ड, 1 नग माउस, लोहे का सूजा जुमला कीमती 3400 बरामद किया गया एवं विधि से संघर्षरत 02 बालको से 1 नग डी लिंक. 1 नग यूपीएस कीमती 15400रु. एवं 1 नग मानिटर, 1 नग की- बोर्ड, 1 नग माउस, 1 नग सीपीयू कीमती 32700 कुल जुमला कीमती 94,900 रु.को बरामद किया गया

प्रकरण के आरोपी दुलेश  कुमार सिदार एवं विनोद लहरे को दिनांक 30.08.22 को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया एवं प्रकरण में सम्मिलित 02 विधि से संघर्षरत बालकों को बाल सम्प्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया

आरोपीगण को गिरफ्तार करने में निरीक्षक प्रवीण राजपूत, सउनि जे०के० वर्मा, सउनि सुकुल सिंह सिदार, आरक्षक बलवंत चन्द्रा, डमरुधर गबेल, शनी जोशी, सूरज सिदार, शत्रुधन जांगडे, राजेन्द्र कुर्रे एवं  म.आर. धरमिन सिदार का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!