खनिज विभाग की टीम पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, प्रकरण के आरोपी दोनों भाईयों को भेजा गया न्यायिक रिमांड में

August 30, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी डंडा किया गया बरामद

आरोपियो के विरुद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 350/ 2022 धारा 294, 506, 186, 353, 332,34 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 29 अगस्त 22 को खनिज विभाग जांजगीर के खनिज निरीक्षक अपनी उड़न दस्ता दल के साथ बलौदा क्षेत्र में अवैध खनिज परिवहन पर कार्यवाही करने बलौदा क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे थे तभी जांच के दौरान बलौदा पहरिया मार्ग में प्रफुल्ल अनंत निवासी रसौटा को अपने ट्रेक्टर वाहन क्रमांक सी.जी. 11 ए.एम. 8471 में अवैध गिट्टी बिना रायल्टी के परिवहन करते पाये जाने पर कार्यवाही करते हुये उक्त ट्रेक्टर वाहन चालक प्रफुल्ल अनंत को ट्रेक्टर के साथ बलौदा की ओर ले कर आ रहे थे, तथी प्रफुल्ल अनंत अपने घर के पास ग्राम रसौटा में अपने ट्रेक्टर को अपने बाडी में ले जाकर खड़ी कर दिया तथा प्रफुल्ल अनंत एंव उसका भाई प्रज्वलित अनंत दोनो एक साथ मिलकर उड़न दस्ता टीम के निरीक्षक आदित्य मानकर एवं खनिज सर्वयेर प्रेमदास जाडे व अन्य सदस्य को बलपूर्वक धक्का-मुक्की कर गंदी गंदी गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर डण्डा पकडकर हमला करने के लिये दौड़ने लगे तथा खनिज विभाग की टीम को मारपीट कर चोंट पहुचाये।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियो के विरुद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 350/ 2022 धारा 294, 506, 186, 353, 332,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी प्रफुल्ल कुमार अनंत उम्र 23 वर्ष एंव प्रज्वलित कुमार अनंत उम्र 27 वर्ष दोनो निवासी ग्राम रसौटा के घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल बलौदा पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर दोनों आरोपियों को दिनांक 30.08.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी, हायक उपनिरीक्षक कृष्णपाल कंवर, हायक उपनिरीक्षक संजय शर्मा, हिला प्रधान आरक्षक रामकुमारी मार्को, आरक्षक – अमन राजपूत, महेश राज, जयराम बिंझवार, रामभरोस कश्यप, हेमंत साहू, प्रहलाद निर्मलकर एवं जितेन्द्र कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा।