प्लांट से चोरी करने वाला आरोपी पकड़ाया, कब्जे से चोरी गए समान कीमती 10 हजार रुपये किया गया बरामद

Advertisements
Advertisements

आरोपी के विरुद अपराध क्रमांक 380/2022 धारा 454,380 भादवि पंजीबद्ध

आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड में जेल

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रार्थी अजय कुमार अग्रवाल  उम्र 52 वर्ष निवासी केएसके महानदी पावर प्लाण्ट नरियरा द्वारा थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.08.2022 को केएसके प्लाण्ट में कार्य करने वाला रथ कुमार केवट निवासी नरियरा सुबह 10 बजे ग्राम रोगदा की और से प्लाण्ट अंदर मैदान में पडे दो नग लोहे के चैनल को चोरी कर ले जा रहा था

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 380/2022 धारा 454,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी रथ कुमार केंवट उम्र 44वर्ष  निवासी नरियरा को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी  द्वारा दिनांक 30.08.22 को सुबह चोरी कि नियत से ग्राम रोगदा की और से प्लाण्ट के बाउण्ड्री वाल को पारकर अंदर मैदान में पडे़ दो नग लोहे के चैनल को चोरी कर ले जाना तथा दो दिन पूर्व भी प्लाण्ट के अंदर का पांच नग लोहे के चैनल को चोरी कर रोगदा के नाला के पास झाड़ियों में छुपाकर रखना बताया गया

आरोपी के कब्जे से पूर्व में चोरी किये गए 05 नग लोहे के चैनल एवं अभी चोरी किये हुए 02 नग लोहे के चैनल कुल 07 नग  कुल कीमती 10 हजार रुपये को बरामद कर आरोपी को दिनांक 30.08.2022 गिरफ्तार न्यायालय पेश किया गया

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केंवट, सउनि नजीर हुसैन प्र.आर. आलोक शर्मा एवं आरक्षक प्रशांत चन्द्रा का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!