छत्तीसगढ़ की जनता से किये वादे पूरे किये नहीं और भूपेश हिमाचल में झूठ का आँचल लहरा आये – भाजपा
August 31, 2022भूपेश बघेल पहले अपने राज्य की जनता से किये वादे पूरे करें
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर
छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व विधायक रंजना साहू ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की जनता से किये वादे पूरे करने की बजाय उनसे पल्ला झाड़ लिया है और हद तो यह है कि हिमाचल में झूठ का आँचल लहरा आये। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता के हर वर्ग को हसीन सपने दिखाए और सत्ता हासिल करने के बाद हर वर्ग को धोखा दिया। युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। इसे पूरा करने की बजाय अब वादे से ही मुकर रहे हैं। शराबबंदी लागू करने का वादा किया था। छत्तीसगढ़ को शराब में डुबो दिया। किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था। किसानों से भी छल कपट किया। हर जिले में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने वाले थे, पता नहीं कहां लगा दिए। अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था। क्या हुआ ? ऐसा कोई वादा नहीं है, जिसे भूपेश बघेल ने पूरा किया हो।
भाजपा प्रवक्ता रंजना साहू ने कहा कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की जनता को चेहरा दिखाने की स्थिति में नहीं हैं। उनके ही मंत्री उनका पर्दाफाश कर रहे हैं। हड़ताली कर्मचारियों को सरकार की औकात बता रहे हैं। ऐसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो अपनी जनता को ठग रहे हैं वे हिमाचल में किस नैतिकता से गारंटी दे रहे हैं ? प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रंजना साहू ने कहा कि घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 18 से 60 साल की महिलाओं को 1500/- रुपए प्रतिमाह, 5 लाख युवाओं को रोजगार, फलों के दाम तय करने का अधिकार, बागवानों को देने का वादा करने वाले भूपेश बघेल पहले अपने राज्य की जनता से किये वादे पूरे करें। यूपी ने भूपेश बघेल को बैरंग वापस भेज दिया है। अब हिमाचल से भी खाली हाथ लौटकर बघेल घर को आएंगे और 16 लाख गरीबों का घर छीनने वाले अगले साल यहां भी बेघर हो जाएंगे।