सीएचसी दुलदुला में नेत्रदान पखवाड़ा के अन्तर्गत कार्यशाला का हुआ आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में विगत दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुलदुला में 37वां नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष दुलदुला श्रीमती चन्द्रप्रभा भगत,  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० आर.टोप्पो, नेत्र सर्जन एवं नोडल अधिकारी जिला अंधत्व निवारण समिति जशपुर डॉ० श्रीमति सी.पी.एक्का, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ० शोभा मिंज सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, चिकित्सा अधिकारी- कर्मचारी तथा विभिन्न स्कूलों से छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

कार्यशाला में डॉ० श्रीमती एक्का द्वारा नेत्र में होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों तथा उनके उपचार एवं बचाव के संबंध में उपस्थित सभी लोगो को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही साथ नेत्रदान करने हेतु अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित किया गया।  जशपुर जिले में पदस्थ नेत्र सहायक अधिकारी श्रीमती सविता मिश्रा एवं श्री आशीष एक्का को उनके परिजनों के द्वारा किये गये नेत्रदान हेतु मुख्य अतिथि श्रीमती भगत द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नेत्रदान पखवाड़ा के दौरान जागरूकता लाने हेतु स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दुलदुला विकासखण्ड के 03 स्कूलों के कुल 32 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसके अंतर्गत स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल पतराटोली की कक्षा 11वीं की छात्रा तन्नू साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल पतराटोली की कक्षा 9वीं की छात्रा माही गुप्ता एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुलदुला के 7वीं के छात्र प्रभात श्रीवास ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान एवं सरस्वती शिशु मंदिर दुलदुला के  कक्षा 9वीं के छात्र  श्रवण बड़ाईक को तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को श्रीमती भगत द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि  37 वां नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त 2022 से 08 सितम्बर 2022 तक संचालित किया जा रहा है। पखवाड़े के दौरान लोगों को नेत्र में होने वाली विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाव एवं नेत्र दान के लिए जागरूक किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!