नए जिले सक्ती में मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों का कलेक्टर, एसपी ने किया निरीक्षण,
September 1, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
नवगठित सक्ती जिले में प्रस्तावित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम को देखते हुए इस संबंध में आवश्यक तैयारी हेतु आज कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, नवगठित जिले की ओएसडी नूपुर राशि पन्ना, ओएसडी पुलिस श्री एम एल अहिरे के साथ सक्ती-जेठा में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्दिकी, एसडीएम श्रीमती रैना जमील सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जांजगीर-चांपा जिले से अलग होकर बनने वाले सक्ती जिले के उद्घाटन की आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा नवगठित जिले सक्ती का उद्घाटन किया जाएगा। नए जिले को अस्तित्व में लाने व कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य विभागीय कार्यों के संचालन हेतु कलेक्टर श्री सिन्हा द्वारा अधिकारियों की आवश्यक बैठक ली गई। उन्होंने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन के उद्घाटन तथा अन्य कार्यालयों के संचालन हेतु प्रस्तावित भवनों में आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा द्वारा हेलीपैड स्थल की सफाई, कार्यक्रम स्थल पर सभा हेतु आवश्यक तैयारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।