विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं की चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति हेतु पात्र-अपात्र सूची का किया गया है प्रकाशन

Advertisements
Advertisements

अभ्यर्थी जिले के वेबसाईट, सभी जनपद सीईओ एवं बीईओ कार्यालय में सूची का कर सकते है अवलोकन

प्रकाशित सूची के संबंध में अभ्यर्थियों से 07 सितम्बर 2022 तक दावा आपत्ति आमंत्रित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के शिक्षित युवाओं की उनकी पात्रतानुसार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जा रही है। कार्यालय सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति युवाओं को पात्रतानुसार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। उपरोक्त स्वीकृति के आधार पर जिले के तृतीय श्रेणी गैर कार्यपालिका पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही की जा चुकी है।

इसी प्रकार विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को उनके योग्यतानुसार जिले के विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति प्रदान की जा रही है। इस हेतु चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति हेतु पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया गया है। उक्त सूची का अभ्यर्थी जिले की वेबसाईट Jashpur.nic.in में अवलोकन कर सकते है साथ ही कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जशपुर, सभी कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं सभी कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के सूचना पटल में चस्पा कर प्रदर्शित की गई है। प्रकाशित सूची में यदि किसी अभ्यर्थी को कोई दावा आपत्ति हो तो अभ्यर्थी अपना लिखित अभ्यावेदन आवश्यक दस्तावेज सहित स्वयं उपस्थित होकर 07 सितम्बर 2022 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी, पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर विकास अभिकरण, जशपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात् किसी भी प्रकार का दावा मान्य नहीं किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!