कुनकुरी के प्राथमिक शाला घटमुण्डा के जर्जर भवन का नहीं किया जा रहा उपयोग : शाला परिसर में स्थित अन्य विद्यालय भवन में बच्चों के अध्यापन हेतु की गई है वैकल्पिक व्यवस्था
September 2, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुनकुरी विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला भवन घटमुण्डा की स्थिति अत्यंत जर्जर होने के कारण भवन की मरम्मत हेतु प्राक्कलन तकनीकी स्वीकृति सहित तैयार कराकर बीईओ कुनकुरी द्वारा प्रस्तुत किया गया है। डीईओ ने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला घटमुण्डा के निराकरण हेतु शाला युक्तियुक्तकरण अंतर्गत उसी कैम्पस में स्थित अन्य विद्यालय भवन में बच्चों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बैठाकर अध्ययन अध्यापन का कार्य कराया जा रहा है। साथ ही भवन के जीर्णाेद्धार के लिए कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जशपुर से प्राक्कलन तैयार कराकर स्वीकृति हेतु भेजा गया है। राशि स्वीकृत होते ही कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में 5 विद्यालयों के जीर्णाेद्धार कार्य के लिए 23.94 लाख स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। जिसके अंतर्गत कुनकुरी विकासखण्ड के प्राथमिक शाला घटमुण्डा हेतु 5 लाख 28 हजार एवं पूर्व माध्यमिक शाला घटमुण्डा हेतु 8 लाख 26 हजार शामिल है। इसी प्रकार जशपुर के शासकीय प्राथमिक शाला दासडूमरटोली हेतु 7.91 लाख, बगीचा के शासकीय प्राथमिक शाला भट्टिकोना हेतु 0.99 लाख एवं फरसाबहार के शासकीय प्राथमिक शाला लवाकेरा हेतु 1.50 लाख की राशि शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रशासकीय स्वीकृति मिलते ही भवनों की मरम्मत कार्य प्रारंभ किया जाएगा।