जुआरियों पर संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही : जुआ खेलते पाये जाने पर 06 जुआरियों को पकड़कर 60,690/- रुपये, 10 नग मोटर साइकिल एवं 06 नग मोबाईल किया गया बरामद

Advertisements
Advertisements

जुआ रेड कार्यवाही करने हेतु किया गया था विशेष टीम का गठन

आरोपियों के विरुद्ध थाना सक्ती द्वारा अपराध क्रमांक 312/22 धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 02 सितंबर 22 को  ग्राम सिपाहीमुड़ा में पैसे का दाव लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, जहाँ जुआ खेलते पाये जाने पर, 01 डंगेश्वर देवांगन  उम्र 35 वर्ष निवासी चाम्पा, 02. राहुल कंवर उम्र 27 वर्ष निवासी सक्ती, 03 दिनेश कुमार टण्डन उम्र 37 वर्ष निवासी कर्तनाला ( बरबसपुर ) थाना उरगा, 04. विश्वनाथ खरे उम्र 48 वर्ष निवासी सेमीपाली थाना उरगा, 05. जगनाथ बरेठ उम्र 31 वर्ष निवासी सक्ती, 06. सुरेन्द खर्रा उम्र 23 वर्ष निवासी सक्ती को पकड़ा गया जहाँ जुआरियों के कब्जे से कुल 60,690/- रूपये, 10 नग मोटर सायकल व 6 नग मोबाईल तथा 08 गड्डी ताश बरामद किया गया।

जिस पर जुआरियों के विरुद्ध थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 312/22 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध किया गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक यातायात संदीप मित्तल,, निरीक्षक कमल किशोर महतो, निरीक्षक ललित चन्द्रा, प्रधान आरक्षक – मोहम्मद तौफिक, जितेन्द्र परिहार,  कमल किशोर साहू, अजय प्रताप कुर्रे, आरक्षक – ईश्वरी साहू, दिलहरण कश्यप,  मोहन कंवर, छोटे लाल अजगल्ले, पुरूषोत्तम राजपूत, किशन राज, सेवन देवागंन एवं आरक्षक महेन्द्र राठौर का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!