भाजपा 2500/- रूपये में धान खरीदी को रेवड़ी मानती है या राजीव गांधी किसान न्याय योजना को – कांग्रेस

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर द्वारा गरीबों के मद्द के लिये चलाई जा रही योजनाओं को एक बार फिर से रेवड़ी कल्चर बताया जाना भाजपा के गरीब और वंचित विरोधी चरित्र को दर्शाता है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के इस बयान से भाजपा का अवसरवादी चरित्र भी सामने आते है। चुनावों के पहले भाजपा मतदाताओं से खुद बढ़ चढ़कर वायदा करती रही है और चुनाव जीतने के बाद उन वायदो को पहले जुमला बताया गया और बाद में उन्हीं वायदों को रेवड़ी कल्चर बताकर गरीबों से किये वायदों से पल्ला झाड़ने की भाजपाई कोशिश हैं। भाजपा बताये उसने देश की जनता को जो 15 लाख देने का वायदा किया था या किसानों की आय 2022 तक दुगुना करने का वायदा किया था या हर साल दो करोड़ रोजगार देने का उसने जो वायदा किया था वे सारे वायदे चुनावी रेवड़िया थी। उसने इसीलिये इनको पूरा नहीं किया क्योंकि बाद में मोदी जी रेवड़ी कल्चर के विरोधी हो गये। शायद इस रेवड़ी कल्चर के कारण ही भाजपा के 2003 में छत्तीसगढ़ में आदिवासियों को गाय देने और हर आदिवासी परिवार से एक को नौकरी और बेरोजगारो को 500/- रूपये बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा पूरा नहीं किया।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा बतायें कि केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली कौन सी योजना को वे रेवड़ी मानते है ? क्या किसानों से समर्थन मूल्य में उपज की खरीदी को भाजपा और रेवड़ी मानते है ? या तेंदुपत्ता का प्रतिमानक बोरा 4000/- रूपये में खरीदी रेवड़ी है या राजीव गांधी किसान न्याय योजना रेवड़ी है या राजीव गांधी कृषि मजदूर न्याय योजना रेवड़ी है या गरीबो की आत्मानंद स्कूल में मुफ्त अंग्रेजी की शिक्षा रेवड़ी है भाजपा को जवाब देना चाहिये। क्या किसानों को सस्ते दर में उर्वरक उपलब्ध करवाने को भाजपा रेवड़ी मानते है ? देश में 12 करोड़ बच्चों को मिड-डे-मील मिलने को मोदी रेवड़ी मानते है ? कोरोना आपदा के दौरान राइट टू फूड सिक्यूरिटी बिल के अंतर्गत अनाज उपलब्ध करवाने को रेवड़ी मानते है ? गरीब बच्चों के लिये शिक्षा के अधिकार आर.टी.ई. के अंतर्गत मुफ्त शिक्षा योजना को भाजपा रेवड़ी मानते है ? मनरेगा में गरीबों को 100 दिन काम की गारंटी को मोदी रेवड़ी मानते है ? गरीबों को मकान में सब्सिडी देने को रेवड़ी मानते है ? निराश्रित विधवा पेंशन को मोदी रेवड़ी मानते है ? देश की जनता जानना चाहती है कौन सी योजना भाजपा की निगाह में रेवड़ी है, जिसे बंद करने के पक्षधर मोदी है। गरीबों को मुफ्त इलाज देना भी रेवड़ी ही मानते है ?

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि देश भर के उद्योगपतियों, पूंजीपतियों के साल लाख सताईस हजार करोड़ के कर्ज को बट्टे खाते में डालने को भी भाजपाई रेवड़ी मानते है या नहीं ? 2019 देश में कार्पोरेट टैक्स में कटौती के कारण केंद्र के खाते में एक लाख पैतालिस हजार करोड़ का नुकसान हुआ क्या मोदी इस छूट को भी रेवड़ी मानते है अथवा नहीं ? चंद पूंजीपतियों के हितों में योजनायें बनाकर हजारों करोड़ का फायदा पहुंचाने को रेवड़ी माना जाये अथवा देश में रोटी, कपड़ा, मकान, स्वास्थ्य सुविधा के लिये सरकार के द्वारा बनायी जानी वाली योजना कैसे रेवड़ी हो गयी ? भाजपा मोदी की निगाह में सरकारी संसाधनों पर क्या सिर्फ पूंजीपतियों और सत्ताधीशों का अधिकार है ? यदि जनहित की योजनायें प्रधानमंत्री की निगाह में रेवड़ी और घाटे का सौदा है तो प्रधानमंत्री सरकार नहीं व्यापार करना चाहते है। आखिर उन्होंने खुद माना था उनके खून में व्यापार है। भाजपा इसका जवाब दें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!