तमता जलाशय परियोजना अंतर्गत बांध एवं नहर की मरम्मत हेतु 592.42 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त

तमता जलाशय परियोजना अंतर्गत बांध एवं नहर की मरम्मत हेतु 592.42 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त

September 4, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग ने जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखण्ड में स्थित तमता जलाशय में कम पानी एवं नहर की स्थिति के बारे में मिली शिकायत के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि विगत 14 अगस्त 2022 को उक्त शिकायत का जांच हेतु कार्यपालन अभियंता द्वारा अपने अधीनस्थ अनुविभागीय अधिकारी एवं उपअभियंता की उपस्थिति में तमता जलाशय का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि तमता जलाशय में 40 प्रतिशत पानी का भराव था और नहर भी चल रही है। उन्होंने बताया कि तमता जलाशय योजना से तमता सहित बालाझर, चन्दागढ़, पण्डरीपानी एवं कुड़केलखजरी गांवो की भूमि पर लगभग 891 हेक्टयर में सिंचाई की जाती है। पिछले वर्ष बांध के स्लूस गेट के बाँये पार्श्व में कुछ होल हुये थे जिसकी मरम्मत तत्काल कराई गई थी। उपरोक्त समस्या के निराकरण के लिए 592.42 लाख का प्राक्कलन तैयार कर छत्तीसगढ़ शासन को प्रशासकीय स्वीकृति के लिए भेजा गया था जिसकी स्वीकृति शासन द्वारा प्रदाय की गई है। उक्त स्वीकृत राशि 592.42 लाख  के अंतर्गत  355.50 लाख बांध की मरम्मत तथा 236.92 लाख नहर मरम्मत हेतु स्वीकृत किए गए है। जलाशय में निर्माण कार्य प्रारंभ कराने हेतु यथाशीघ्र आगे की कार्यवाही पूर्ण कर कार्य सम्पादित कराया जाएगा। जिससे तमता जलाशय योजना से 5 ग्रामों की भूमि में सिचाई सुविधा बिना अवरोध के उपलब्ध करायी जा सकेगी।

कुनकुरी नगर में बरसात के बाद व्यवस्था हो जाती है इतनी खराब की भगवान का नाम लेकर पार करनी पड़ रही है सड़क……..देखें वीडियो