मोटर साइकिल चोरी करने के मामले में सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, मोटर साइकिल की चोरी कर गिरांग जंगल में छुपाने का कर रहे थे प्रयास
September 4, 2022थाना सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 297/2022 धारा 379 भा.द.वि. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर
प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विवेक कुमार भगत निवासी कचहरी पारा जशपुर ने दिनांक 03 सितंबर 2022 को थाना सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह उक्त दिनांक के दोपहर लगभग 12 बजे अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक CG 14 MQ 2462 को लॉक करके घर के बाहर खड़ा किया था। कुछ देर बाद घर से वापस निकला तो देखा कि उसका मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया है। प्रार्थी अपना मोटरसाइकिल का आसपास पता तलाश किया, कोई पता नहीं चला। रिपोर्ट करने पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान थाना सिटी कोतवाली जशपुर को मुखबिर से सूचना मिला की दो व्यक्ति शहर के नजदीक गिरांग जंगल में मोटरसाइकिल को छुपाने का प्रयास कर रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल थाना से पुलिस टीम मौके पर जाकर दबिश देकर घेराबंदी कर मोटरसाइकिल छुपा रहे आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त मोटरसाइकिल को प्रार्थी के निवास के पास से चोरी करना बताया। आरोपीगण 1- रियाज अंसारी उम्र 26 साल निवासी जोरी जिला लोहरदगा एवं 2-प्रदीप कुमार महतो उम्र 20 साल निवासी नंदतिलो थाना कुडू जिला लोहरदगा को दिनांक 04 सितंबर 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रवि शंकर तिवारी, प्रधान आरक्षक 362 धर्मेंद्र राजपूत, प्रधान आरक्षक 418 रमन पाटले, आरक्षक 297 महेश मालाकर, आरक्षक 350 हेमंत कुजूर, आरक्षक शोभनाथ सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।