जिले के निगरानी बदमाश 121 एवं गुण्डा बदमाश 148 कुल 269 बदमाशों का किया गया चेकिंग, निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की चेकिंग हेतु चलाया गया विशेष अभियान

Advertisements
Advertisements

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निगरानी एवं गुंडा बदमाश की चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया था

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

विशेष अभियान के तहत् थाना जांजगीर 16 निगरानी, 11 गुंडा बदमाश चौकी नैला निगरानी बदमाश 03, थाना बलौदा निगरानी बदमाश 05, गुण्डा बदमाश 15, चौकी पंतोरा निगरानी बदमाश 02, गुण्डा बदमाश 02 थाना अकलतरा निगरानी बदमाश 08, गुण्डा बदमाश 08, थाना मुलमुला निगरानी बदमाश 03, गुण्डा बदमाश 04, थाना पामगढ़ निगरानी बदमाश 05, गुण्डा बदमाश 11 थाना शिवरीनारायण निगरानी बदमाश 07, गुण्डा बदमाश 08, थाना नवागढ़ निगरानी बदमाश 05, गुण्डा बदमाश 06 थाना चांपा निगरानी बदमाश 11, गुण्डा बदमाश 10 थाना बम्हनीडीह गुण्डा बदमाश 05, थाना सारागांव गुण्डा बदमाश 12, थाना बाराद्वार निगरानी बदमाश 16,  गुंडा बदमाश 11, थाना नगरदा निगरानी बदमाश 03, गुण्डा बदमाश 01, माफी बदमाश 07    थाना बिर्रा निगरानी बदमाश 02, थाना जैजैपुर निगरानी बदमाश 05, गुण्डा बदमाश 06 थाना हसौद निगरानी बदमाश 01, गुंडा बदमाश 02, थाना सक्ती निगरानी बदमाश 15, गुण्डा बदमाश 09 थाना मालखरौदा निगरानी बदमाश 04, गुण्डा बदमाश 05  थाना डभरा निगरानी बदमाश 06, गुण्डा बदमाश 12, चौकी फगुरम गुण्डा बदमाश एवं थाना चंद्रपुर निगरानी बदमाश 04 एवं गुण्डा बदमाश 07 चेकिंग किया गया।

विशेष अभियान के तहत् जिले के 121 निगरानी बदमाश एवं 148 गुण्डा बदमाशों की चेकिंग किया गया।

चेकिंग के दौरान कई बदमाशों को अन्य जिला में रहना बताया गया। जिस पर संबंधित थाना प्रभारियों को उक्त बदमाशों का फाईल संबंधित जिला में हस्तांतरित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

सभी थाना प्रभारियों को निगरानी बदमाशो की नया फ़ोटो लेकर हिस्ट्रीशीट में लगाने हेतु निर्देशित किया गया

निगरानी एवं गुंडा बदमाशो से गुजर बसर के विषय मे पूछताछ कर इंडेक्स तख्ती में इंद्राज कराने एवं साथी दरन की जानकारी लेने हेतु हिदायत दी गई

साथ ही गुंडा बदमाशों को किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त होने पर इनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!