चोरी के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल भी की गई बरामद

Advertisements
Advertisements

प्रकरण में सम्मिलित तीन आरोपियों को पूर्व में दिनांक 01 मई 22 तथा एक आरोपी को दिनांक 30 मई 22 को भेजा जा चुका है न्यायिक रिमाण्ड में

आरोपियों के विरूद्ध थाना मुलमुला द्वारा इस्तगाशा क्रमांक 02/22 धारा 41(1-4) जा.फौ. 379,34 भादवि के अंतर्गत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 30 अप्रैल 22 को रात्रिगश्त के दौरान ग्राम सोनसरी आरसमेटा न्यूवोको प्लांट के पास 05-06 व्यक्ति चोरी करने की नियत से घूमने की सूचना प्राप्त होने पर स्टाफ लेकर घेराबंदी किया गया। जहॉ मौके पर गोपी यादव, मिलन राठौर, संजय निर्मलकर मिले थे, तथा लोकेश श्रीवास व शशीकांत राठौर भाग गये थे। गोपी यादव, मिलन राठौर, संजय निर्मलकर का मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिनके द्वारा मिलन राठौर के मोटर सायकल में अन्य आरोपी के साथ, लोकेश राठौर के मोटर सायकल में गोपी यादव एवं शशीकांत राठौर के मोटर सायकल में संजय निर्मलकर के साथ मिलकर तीन बंडल केवल वायर एवं पाईप चोरी करने की बात को स्वीकार किया गया।

आरोपी गोपी यादव, मिलन राठौर एवं संजय निर्मलकर को गिरफ्तार कर दिनांक 01 मई 22 को तथा शशीकांत कश्यप को दिनांक 30 मई 22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। आरोपी लोकेश श्रीवास घटना दिनांक से फरार था, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। आरोपी के घर में आने की सूचना प्राप्त होने पर घेराबंदी कर आरोपी लोकेश श्रीवास निवासी सोनसरी को दिनांक 04 सितंबर 22 को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को बरामद कर आरोपी को दिनांक 05 सितंबर 22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक के.सी.मोहले, निरीक्षक संतोष शर्मा, हायक निरीक्षक कपिलराम साहू, आरक्षक राजेन्द्र राठौर एवं राजा जयप्रकाश रात्रे का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!