बिलासपुर जिले में शुरू हुई 186 बालवाड़ियां : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया योजना का शुभारंभ

बिलासपुर जिले में शुरू हुई 186 बालवाड़ियां : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया योजना का शुभारंभ

September 5, 2022 Off By Samdarshi News

नई शिक्षा नीति के अनुरूप 5 से 6 वर्ष तक के 1674 बच्चों को मिल रहा फायदा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई शिक्षा नीति के अनुसार खेल-खेल में बच्चों के सीखने और समझने की क्षमता को विकसित करने के लिए आज अपने निवास कार्यालय से शिक्षक दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फें्रसिंग के जरिये प्रदेश में बालवाड़ी योजना का शुभारंभ किया। योजना की थीम ‘‘जाबो बालवाड़ी बढ़ाबो शिक्षा की गाड़ी’’ पर आधारित है। बिलासपुर जिले में भी 186 बालवाड़ियां आज से शुरू हुई है।

बालवाड़ी योजना के माध्यम सेे नन्हें बच्चे खेल-खेल में स्कूली माहौल के अनुरूप तैयार होंगे। जिले में नई शिक्षा नीति के अनुरूप 5 से 6 वर्ष तक के 1 हजार 674 बच्चों को इस योजना से फायदा मिल रहा है। बालवाड़ी योजना का उद्देश्य बच्चों का मानसिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक विकास करना है ताकि बच्चे पहलीं कक्षा में जाये तो वह उसके लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हो। उल्लेखनीय है कि बिल्हा विकासखण्ड में 39 बालवाड़ी, कोटा विकासखण्ड में 57, मस्तूरी विकासखण्ड में 31 और तखतपुर विकासखण्ड मेें 53 बालवाड़ियां संचालित की जा रही है।