जशपुर जिले में भाजपा करेगी 2 दिनों तक एसडीएम कार्यालयों का घेराव एवं प्रदर्शन
October 10, 2021भूपेश सरकार के विरुद्ध भाजपाई 11 को कुनकुरी व पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में करेंगे प्रदर्शन
जशपुर जिला मुख्यालय में 12 अक्तूबर को हल्ला बोल करने भाजपा ने बनाई रणनीति
सागर जोशी, समदर्शी न्यूज ब्यूरो,
जशपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश सरकार के विरुद्ध भाजपा कार्यकर्ता द्वारा हल्ला बोल करने 11 व 12 अक्तूबर को एसडीएम कार्यालयों का घेराव करेंगे। इस संबंध में भाजपा पदाधिकारियों ने प्रदेश कार्यालय से मिले दिशा निर्देश पर रणनीति भी तैयार कर ली है।
इस संबंध में जानकारी देते हुवे भाजपा मिडिया प्रभारी मोहम्मद सरवर फैजान खान ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार द्वारा चावल वितरण में भारी गड़बड़ी की जा रही है। वितरण में बरती जा रही अनियमितता एवं घोटाले के विरुद्ध भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गये है। जिले की तीनों विधानसभा जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव के क्षेत्र में यह आंदोलन किया जाएगा। इस आंदोलन के अन्तर्गत एसडीएम कार्यालय का घेराव भी शामिल है।
मीडिया प्रभारी श्री खान ने आगे बताया कि जिला महामंत्री ओम प्रकाश सिन्हा से मिले निर्देश के अनुसार 11 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन कुनकुरी और पत्थलगांव में होना सुनिश्चित किया गया है, जबकि जशपुर विधानसभा में धरना प्रदर्शन व घेराव 12 अक्टूबर को किया जाएगा। जशपुर में होने वाला धरना प्रदर्शन व घेराव जिला स्तरीय रहेगा। धरना के बाद कवर्धा मामले को लेकर थाने का घेराव और गिरफ्तारी की मांग की जाएगी। जिला मुख्यालय के धरना प्रदर्शन में सभी कार्यकर्ताओं को सम्मिलित होने का निर्देश पार्टी ने जारी किया है।