इंडस्ट्रियल एरिया से लगभग 2 लाख रुपए का सामान चोरी करने के आरोपियों के साथ चोरी का माल खरीदने वाले वाले भी हुए गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त ऑटो भी किया गया जप्त, पढ़ें पूरा मामला……..!

इंडस्ट्रियल एरिया से लगभग 2 लाख रुपए का सामान चोरी करने के आरोपियों के साथ चोरी का माल खरीदने वाले वाले भी हुए गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त ऑटो भी किया गया जप्त, पढ़ें पूरा मामला……..!

September 5, 2022 Off By Samdarshi News

वारदात मे संलिप्त छः आरोपी किए गए गिरफ्तार

चौकी रामपुर में अपराध क्रमांक 804/2022 धारा-457, 380, 411, 34 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

इस प्रार्थी चौकी उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश किया है कि प्रार्थी इंडस्ट्रियल खरमोरा में मानक इंटरप्राइजेस का संचालन करता है। दिनांक 04 सितंबर 2022 को प्रार्थी अपना दुकान बंद कर के घर चला गया था। जो आज सुबह 06:00 बजे अपने फैक्ट्री पर गया तो देखा कि फैक्ट्री के अंदर में रखा लोहे का गोल प्लेट जिसे प्लांट के लिए झारा बनाने का काम आता है, लगभग 150 प्लेटें नहीं थी। जो आस पास में देखने पर एक दो प्लेट मेरे फैक्ट्री के दीवाल के किनारे पड़े हुए दिखे कोई अज्ञात चोर इसके फैक्ट्री के दीवाल को फांदकर लोहे का प्लेट चोरी कर ले गया है। जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपए की होगी।

इसी प्रकार इसके पड़ोस में रहने वाले सौरभ अग्रवाल के फैक्ट्री में एंगल, सर्वमंगला इंजीनियरिंग से लोहे का पाईप रोलर, पीतल के बुश, संजय इंडस्ट्री से एंगल, रोलर इत्यादि चोरी हुआ है। इस प्रकार हमारे इंडस्ट्रियल एरिया से लगभग 2 लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है। प्रार्थी के आवेदन पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान प्रार्थी एवं अन्य गवाहों का कथन लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी प्रदीप बंगाली, अनिल दास महंत, फेंकू दास महंत के मेमोरंडम के आधार पर चोरी गए मशरुका 54 नग एंगल, 141 नग लोहे प्लेट, 06 नग लोहे का पाइप जुमला कीमती 1 लाख रुपए का बरामद किया गया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन ऑटो कमांक सीजी 12 एक्यू 9302 को आरोपी दिलहरण खुंटे से जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में आरोपी राजेश साहू एवं मनहरण दास उक्त सामान के खरीददार हैं। लिहाजा प्रकरण में धारा 411, 34 भादवि जोड़ी गई है। मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा सदर का घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

नाम आरोपी –

01. प्रदीप बंगाली पिता का एक्सर्तिक राम उम्र 29 वर्ष सा. आरामशीन आजाद चौक चौकी रामपुर थाना कोतवाली, जिला कोरबा छ.ग.

02. अनिल दास महंत पिता पिता केवल दास उम्र 26 वर्ष सा. आईटीआई कॉलोनी सिंचाई कॉलोनी लेबर हॉट रामपुर चौकी रामपुर

03. फेंकू दास महंत पिता सुधव दास उम्र 38 वर्ष सा. ओडेकेरा जैजैपुर थाना जैजैपुर, हा.मु. आरामशीन आजाद चौक चौकी रामपुर, थाना कोतवाली, जिला कोरबा छ.ग.

04. मनहरण दास पिता करमदास उम्र 42 वर्ष सा. कोहड़िया ढेंगुरनाला चौकी सीएसईबी थाना कोतवाली कोरबा

05. दिलहरण खुंटे पिता स्व. पनिकराम उम्र 58 वर्ष सा. भदरापारा बालको थाना बालकोनगर

06. राजेश कुमार साहू पिता स्व. शिवलाल साहू उम्र 40 वर्ष सा. रानी रोड, धनवारपारा थाना कोतवाली कोरबा