सौतेले बेटे की लिखाई थी गुम होने की रिपोर्ट, जांच में अपने नाबालिग नाती के साथ मिलकर सौतेले बेटे की हत्या किये जाने का हुआ खुलासा….जाने पूरा मामला
October 10, 2021सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
घटना में संलिप्त अपचारी बालक पूछताछ के बाद भेजा गया बाल संप्रेषण गृह
समदर्शी न्यूज ब्यूरो
जशपुर, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी बिशुन राम दिनांक 3.10.2021 को थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि मृतक राजकुमार राम उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बंगुरकेला डांड़पानी थाना दुलदुला हॉल मुकाम बसंत विहार कालोनी जशपुर दिनांक 1 अक्टूबर 2021 के प्रातः लगभग 6ः00 बजे उठकर घर से कहीं चला गया है। जिसका पता तलाश किये पता नहीं चला। दिनांक 3 अक्टूबर 2021 के शाम को मृतक राजकुमार के घर से बदबू आने लगी थी और घर का दरवाजा बाहर से ताला बंद था। उस ताला को प्रार्थी अपने नाती के साथ तोड़कर दरवाजा खोलकर अंदर जाकर देखे कि राजकुमार राम मृत हालत में गिरा पड़ा था सिर से खून निकलकर फर्श में बहकर सूख चुका था। शव के उपर गोदरी (मोटा कपड़ा) ढका हुआ है। मृतक की मृत्यू किस कारण से हुई है जानकारी नहीं होना बताया गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग जॉंच पंचनामा कार्यवाही में लिया जाकर शव का पीएम कराया गया। डॉक्टर द्वारा दी गई पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु सिर में चोंट लगने के कारण होना तथा मृत्यु की प्रकृति हत्या करना लेख किया गया था। मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 302 में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान प्रार्थी बिशुनराम एवं प्रार्थी के 15 वर्षीय नाती से पूछताछ किया गया जो दिनांक 30.09.2021 की रात्रि करीबन 11ः00 बजे मृतक राजकुमार के घर जाकर पैसे मांगने की बात को लेकर मृतक द्वारा धक्का मुक्की करने से बिशुन राम एवं प्रार्थी के नाती द्वारा लोहे का रॉड एवं लकड़ी के टुकड़े से राजकुमार राम के सिर में गंभीर चोंट पहुंचाकर हत्या कर देना बताये। आरोपियों का मेमोरंडम कथन लिया गया, कथन में बताया गया कि मृतक राजकुमार राम शराबी प्रवृत्ति का था जो घर का सामान को बेचकर शराब पी जाता था एवं मजदूरी करके पैसा भी घर में नहीं देता था। मृतक अपने मकान मालिक के यहां मजदूरी किया था जिसका दिनांक 30.09.2021 को मजदूरी रकम 1500 रू. मिला था, जिसमें से 500 रू. को अपने नाबालिग बच्चे को दिया था तथा 500 रू. अलग से शराब लाने के लिये दिया था। अपचारी बालक अपने दादा के साथ शराब लेने गया था और 100 रू. का शराब लाया और 300 रू. अपने मृतक पिता को वापस किया तथा 100 रू. को अपने पास रख लिया। आरोपी बिशुन राम, अपचारी बालक व मृतक राजकुमार राम तीनों एक साथ शराब का सेवन किये। मृतक अपने पुत्र से 100 रू. को मांगने लगा तब बालक ने उस कहा कि मेरा चाचा भी मजदूरी काम किया है, इसलिये 100 रू. को नहीं दूंगा और दोनों के मध्य विवाद हुआ।
मृतक के अत्यधिक नशे में होने से अपचारी बालक द्वारा उसे घर के अंदर छोड़ दिया, रात्रि करीबन 11ः00 बजे मृतक द्वारा अपनी बेटी के ईलाज के लिये पैसा मांगने पर मृतक के घर आरोपी बिशुन राम व अपचारी बालक गये, मृतक व अपचारी बालक के बीच धक्का मुक्की होने पर पर अपचारी बालक ने मृतक को धक्का देकर जमीन में गिरा दिया और अपने पास रखे लकड़ी के फाड़ी से तथा बिशुन राम लोहे के रॉड से उसके सिर में वारकर गंभीर चोंट पहुंचाकर हत्या कर दिये, मृतक की मृत्यू हो जाने पर उसके शव को गोदरी (मोटा कपड़ा) से ढक कर, दरवाजा को बाहर से ताला लगा कर चाबी को फेक दिये। आरोपियों से घटना कारित करने में प्रयुक्त लोहे का रॉड, लकड़ी का फाड़ा जप्त किया गया। मृतक राजकुमार राम आरोपी बिशुन राम का सौतेला बेटा था। प्रकरण में आरोपी बिशुन राम उम्र 60 वर्ष बंगुरकेला डांड़पानी थाना दुलदुला हॉल मुकाम बसंत विहार कालोनी जशपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से उसे दिनांक 10 अक्टूबर 2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया, तथा 15 वर्षीय अपचारी बालक से पूछताछ कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, स.उ.नि. हीरालाल बाघव, प्र.आर. 304 मनोज सिंह, प्र.आर. त्रिनाथ यादव, आर. धीरेन्द्र मधुकर, आर. शोभनाथ सिंह, आर. विनोद तिर्की आर. हेमंत कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।