करमा त्यौहार मनाते हुए हुआ आपसी विवाद, मारपीट में युवक गंभीर घायल, ईलाज के दौरान हुई मृत्यु, मारपीट करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

थाना नारायणपुर में आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 85/2021 में भादवि की धारा 302, 34 के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध 

समदर्शी न्यूज ब्यूरो,

जशपुर. करमा त्यौहार के दौरान आपसी विवाद में हुए मारपीट से घायल युवक का इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने से मारपीट के दो आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर नारायणपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 17.09.2021 को ग्राम चरईखारा में करमा त्यौहार था। त्यौहार के दौरान रात्रि में साक्षी रामधनी नगेसिया के घर में नाचगान हो रहा था। उसी दौरान अनिल मिंज से आरोपी सुरेन्द्र नागवंशी व बिरेन्द्र नागवंशी द्वारा आपसी विवाद होने से हाथापाई कर मारपीट से अनिल मिंज को गंभीर रूप मारपीट किये। मारपीट में आई चोंट से अनिल मिंज का तबियत खराब होने से साक्षी विनय मिंज द्वारा दिनांक 25.09.2021 को उसे ईलाज कराने हेतु शासकीय अस्पताल कुनकुरी ले गया था। डॉक्टर द्वारा अनिल मिंज की गंभीर स्थिति को देखते हुये उसका ईलाज कराने हेतु जिला चिकित्सालय जशपुर ले जाने का सलाह दिया गया। अनिल मिंज का कुनकुरी में इलाज कराकर वापस अपने घर ग्राम चरईखारा ले आया गया उसी रात्रि में अनिल मिंज की मृत्यू हो गई।

प्रार्थी विनय मिंज द्वारा दिनांक 26.09.2021 को उक्त घटना के संबंध में थाना नारायणपुर में सूचना देने पर मर्ग कायम कर थाना नारायणपुर द्वारा मृतक अनिल मिंज के शव का पंचनामा कार्यवाही कर शव परीक्षण कराया गया। शव परीक्षण रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतक की मृत्यू मारपीट में आई चोंट से मृत्यू होना लेख करने पर प्रकरण में धारा 302 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपी सुरेन्द्र नागवंशी व बिरेन्द्र नागवंशी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक 17-18.09.2021 के दरम्यानि रात्रि में करमा नाच करते समय मृतक के साथ झगड़ा कर मारपीट करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपीगण 1-सुरेन्द्र नागवंशी उम्र 30 वर्ष निवासी कोनकेल चरईखारा थाना नारायणपुर एवं 2-बिरेन्द्र नागवंशी उम्र 32 वर्ष निवासी रेंगारी चरईखारा के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 10.10.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।        

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक एन.एल. राठिया, उ.नि. जगसाय पैंकरा, प्र.आर. 388 विजय खूंटे, आर. 498 पुरनचंद पटेल, आर. 515 अशोक कंसारी, आर. 694 राजेश गोप, आर. 589 अजित खलखो की सक्रिय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!