लोहे का एंगल चोरी संबंधी अपराध पर पुलिस ने की कार्यवाही : चोरी के माल के साथ दो आरोपी हुए गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में

Advertisements
Advertisements

थाना बालको नगर जिला कोरबा में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 310/2022 धारा 379, 34 भादवि पंजीबद्ध  

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में थाना प्रभारी बालको विजय चेलक द्वारा लोहे का एंगल चोरी संबंधी अपराध पर कार्यवाही करने के निर्देश के परिपालन में दो आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

प्रार्थी वनपरिक्षेत्राधिकारी बालको परिक्षेत्र बालको के रेंजर के द्वारा दिनांक 21 मई 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि ग्राम केसलपुर में बायोडायवर्सिटी पार्क के लिए चयनित स्थान पर एंगल लगा था, जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुल 1022 लोहे का एंगल चोरी कर लिया है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना बालको नगर में अपराध क्रमांक 310/2022 धारा 379, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। मुखबीर की सूचना पर लोहे का एंगल को रखे है कि सूचना पर आरोपीगण 1. महेश राम राठिया पिता बैगा राम राठिया उम्र 40 वर्ष साकिन ग्राम गोड़मा थाना बालको, 2. धनसाय राठिया पिता जागर साय राठिया उम्र 33 वर्ष साकिन ग्राम गोड़मा थाना बालको जिला कोरबा से पूछताछ किया गया, जो घटना कारित करना स्वीकार किया। वन विभाग के एंगल को तोड़ कर केसला नदी व जंगल में छिपाने की बात बताये। आरोपीगणों के कब्जे से कुल 26 नग एंगल जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

आरोपीगण –

1. महेश राम राठिया पिता बैगा राम राठिया उम्र 40 वर्ष साकिन ग्राम गोड़मा थाना बालको          2. धनसाय राठिया पिता जागर साय राठिया उम्र 33 वर्ष साकिन ग्राम गोड़मा थाना बालको जिला कोरबा

जप्ती- 26 नग लोहे का एंगल कीमत लगभग 7800/- रूपये

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!