गिरदावरी में नहीं चलेगी लापरवाही, कलेक्टर ने खेत में उतरकर किया निरीक्षण

गिरदावरी में नहीं चलेगी लापरवाही, कलेक्टर ने खेत में उतरकर किया निरीक्षण

September 7, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

वाहन से उतरकर गांव की गलियों, पगडंडियों और तालाब के पार में पैदल तो कभी बारिश के पानी और कीचड़ से बचने छलांग लगाते हुए हुए कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज लहलहाते खेतों के पास पहुचकर गिरदावरी के कार्यों की जांच की। तहसीलदार, राजस्व निरीक्षकों और पटवारियों की उपस्थिति में उनके द्वारा बनाए गए रिपोर्ट का बारीकी से मिलान किया और कहा कि गिरदावरी कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। राज्य शासन की योजना के तहत समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए गिरदावरी रिपोर्ट महत्वपूर्ण होगी। राज्य शासन का पैसा वास्तविक किसानों को जरूर मिलनी चाहिए।

अकलतरा ब्लॉक के ग्राम अमरताल में कलेक्टर श्री सिन्हा ने राजस्व अधिकारियों के साथ गिरदावरी रिपोर्ट की जांच की। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि गिरदावरी का कार्य गंभीरता से करें। गिरदावरी रिपोर्ट में खेत के मेढ़ के वृक्ष, धान के अलावा लगाए गए अन्य फसल, डायवर्टेड भूमि, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना के तहत चिन्हांकित भूमि का स्पष्ट उल्लेख किया जाय। उन्होंने संबंधित तहसीलदार, आरआई, पटवारी  से कहा कि गिरदावरी का कार्य महत्वपूर्ण है इसे शीघ्र पूरा करें। कलेक्टर ने कहा कि गिरदावरी में धान के रकबा का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए। अद्यतन नक्शे को आधार मानकर गिरदावरी कार्य संपादित करें। कलेक्टर ने ऐसी कृषि भूमि जिसका कृषि के अलावा अन्य प्रयोजन से उपयोग किया जा रहा है, उन भू-स्वामियों को डायवर्सन के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने गिरदावरी के कार्य में किसी किसान के साथ पक्षपात नहीं करने और वास्तविक रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

आमदनी बढ़ाने की दिशा में काम करें समूह की महिलाएं

कलेक्टर श्री सिन्हा ने अकलतरा ब्लॉक के ग्राम तरौद और सोनसरी में गौठान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से और सरपंच से चर्चा की। कलेक्टर ने सदस्यों के गतिविधियों की जानकारी लेते हुए उन्हें आमदनी बढ़ाने के दिशा में आयमूलक गतिविधियों को अपनाने की अपील की। कलेक्टर ने यहां मवेशी तथा अन्य गतिविधियों की संरचना का अलग रखने, फलदार पौधे लगाने, सब्जी की खेती करने, फैसिंग कराने, आमदनी बढ़ाने गतिविधियां संचालित करने सहित अन्य निर्देश दिए। कलेक्टर ने सोनसरी गौठान परिसर में किए जा रहे अतिक्रमण को रोकने के निर्देश तहसीलदार को दिए।