09 सितंबर 2022 को नवीन जिला सक्ती के शुभारंभ के अवसर पर यातायात / डायवर्सन / रूट / पार्किंग व्यवस्था की प्रशासन जारी की गई सूचना

09 सितंबर 2022 को नवीन जिला सक्ती के शुभारंभ के अवसर पर यातायात / डायवर्सन / रूट / पार्किंग व्यवस्था की प्रशासन जारी की गई सूचना

September 7, 2022 Off By Samdarshi News

09 सितंबर 2022 को भारी वाहनों का परिवहन अकलतरा से सक्ती तक एनएच 49 में सुबह 06.00 बजे से लेकर रात्रि 10.00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

डायवर्सन-

01. दिनांक 09 सितंबर 20222 को भारी वाहनों का परिवहन अकलतरा से सक्ती तक एनएच 49 में सुबह 06.00 बजे से लेकर रात्रि 10.00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

02. बिलासपुर से रायगढ की ओर जाने वाले भारी वाहन मस्तुरी पामगढ- शिवरीनारायण- बिर्रा- हसौद – डभरा मार्ग का इस्तेमाल करेगें।

03. रायगढ की ओर से बिलासपुर जाने वाले भारी वाहन चंद्रपुर-डभरा शिवरीनारायण–पामगढ- मुलमुला-मस्तुरी या खरसिया फगुरम से डभरा मार्ग का इस्तेमाल करेंगे।

04. बिलासपुर एवं रायगढ की ओर जाने वाले छोटे वाहन चांपा – सिवनी – नगरदा – कंचनपुर मार्ग का इस्तेमाल करेंगे।

रूट / पार्किंग

01. जांजगीर, चांपा, बाराद्वार जैजैपुर की ओर से कार्यक्रम स्थल जेठा आने वाले आगंतुकगण सकरेली फाटक होते हुए जेठा पहुचेगे एवं जेठा तालाब के पास बने ग्राउण्ड में पार्किंग करेगें।

02. नगरदा, खरसिया रायगढ की ओर से कार्यक्रम स्थल जेठा आने वाले आगंतुकगण कंचनपुर होते हुए जेठा पहुचेगे एवं ओएसडी निवास के पीछे बनाये गये ग्राउण्ड में पार्किग करेगें ।

03. डभरा, मालखरौदा, अड़भार, फगुरम की ओर से कार्यक्रम स्थल जेठा आने वाले लोग झूलकदम चौक से राजमहल-नंदेली होते हुए एनएच से जेठा पहुचेगे एवं ओएसडी निवास के पीछे बनाये गये ग्राउण्ड में पार्किग करेगें।

04. जांजगीर चांपा, बाराद्वार, जैजैपुर की ओर से कार्यक्रम स्थल जेठा आने

व्हीआईपी/मीडिया के बंधुगण जेठा कलेक्ट्रेट के सामने बनाये गये व्हीआईपी पार्किंग में एवं सक्ती की ओर से कार्यक्रम स्थल जेठा आने व्हीआईपी/मीडिया के बंधुगण टोल प्लाजा के बगल में व्हीआईपी पार्किंग में वाहन पार्क करेगे।

नोट :-

1. रोड शो का रूट होने के कारण पोरथा एनएच से बुधवारी बाजार का रोड में आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा।

2.हेलीपेड स्थल बुधवारी बाजार जाने वाले व्हीआईपी / मीडिया के बंधुगण कंचनपुर तिराहा का इस्तेमाल कर हेलीपेड स्थल पहुचेगे और वही बनाए गए पार्किंग स्थल में पार्किंग करेंगे।

3.अधिकारी/कर्मचारी भी सक्ति पहुंचने के लिए कंचनपुर मार्ग का ही इस्तेमाल करेंगे एवं निर्धारित स्थान पर पार्किंग करेंगे।