अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी मीडियम स्कूल जशपुर नगर के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली

Advertisements
Advertisements

स्कूली विधार्थियों द्वारा पोस्टर, बैनर, स्लोगन इत्यादि के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर किया गया जागरूक इस जागरूकता रैली में स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक एवं शिक्षिकायें उपस्थित रहे

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर आज दिनांक 08 सितंबर 2022 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी मीडियम स्कूल जशपुर नगर के छात्र-छात्राओं द्वारा जशपुर नगर के विभिन्न मार्गों में जागरूकता रैली निकालकर शिक्षा के प्रति प्रेरित कर जागरूक किया गया। इस रैली में विधार्थियों द्वारा पोस्टर, बैनर, स्लोगन एवं नारा लगाकर आम लोगों को प्रेरित किया गया। जागरूकता रैली स्कूल से प्रारंभ होकर शहर के डी.ई.ओ. ऑफिस, बालाजी मंदिर, महाराजा चौक एवं पुरानी टोली होते हुये वापस स्कूल में समाप्त हुई। प्राचार्य द्वारा विधार्थियों को साक्षरता का महत्व एवं उपयोगिता बताकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस जागरूकता रैली में स्कूल की प्राचार्य श्रीमती आर.डुंगडुंग, व्याख्याता संजीव प्रसाद, प्रधान पाठक मो.शकील अंसारी, शिक्षकगण प्रदीप यादव, श्रीमती तारा बाई, श्रीमती सरिता साहू, श्रीमती रजिया सुल्ताना, श्रीमती उर्मिला इंदवार रतनी बाई एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!