जशपुर जिले में वृहद स्तर पर बूस्टर डोज लगवाने हेतु चलाया जा रहा अभियानए मोबाईल मेडिकल टीम घर-घर जाकर छूटे लोगों को लगा रहे कोविड टीका

Advertisements
Advertisements

नगर पंचायत बगीचा, कुनकुरी सहित अन्य स्थानो में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शिविर लगाकर लोगों को लगाया गया टीका

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिले में अभियान चलाकर लोगों को बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नगर पंचायत बगीचा व कुनकुरी में अभियान चलाकर वृहद स्तर पर कोविड टीकाकरण का बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत एवं राजीव युवा मितान क्लब की टीम द्वारा विशेष तैयारी की गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में शिविर का आयोजन किया गया है साथ ही मोबाईल मेडिकल टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानों, चौक-चौराहों सहित दूरस्थ क्षेत्रों में घर-घर जाकर पात्र लोगों को टीका लगा रहे है। राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों द्वारा भी लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक करने का कार्य कर रहे है। उनके द्वारा लोगों को कोविड से बचाव एवं टीका लगवााने के फायदे के बारे में जानकारी देकर टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!