चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी को 02 घंटे के भीतर पुलिस के द्वारा किया गया गिरफ्तार, न्यायालय द्वारा जेल वारंट के आधार पर भेजा गया उप जेल कटघोरा

Advertisements
Advertisements

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना बाकीमोंगरा में मर्ग क्रमांक 40/22 एवं अपराध क्रमांक 106/22 धारा 302, 307 भा.द.वि. पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

प्रार्थीया कुमारी संजीवनी यादव पिता स्व. राधेश्याम यादव साकिन चटाईनार थाना बाकीमोगरा ने दिनांक 07 सितंबर 2022 के 20:30 बजे रात्रि थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि समीर नागे के घर के पास कुदरीपारा में मृतक कुलदीप केवट इसे लेने 07 सितंबर 2022 के 07:00 बजे रात्रि गया था, जहां पर आरोपी समीर नागे खड़ा था। जिसे देखकर कुलदीप केवट बोला कि तुम मेरी मुंह बोली बहन कु. संजीवनी यादव को गंदी एवं गलत बातों को क्यों करता है, उसी पर से विवाद होने पर आरोपी समीर नागे अपने घर अंदर जाकर किचन रूम में रखे धारदार चाकू को लेकर आया और चाकू के धार तरफ से मृतक कुलदीप केवट के छाती में मार कर हत्या कर दिया तथा प्रार्थिया संजीवनी यादव को भी चाकू से मार कर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या का प्रयास किया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 40/22 एवं अपराध क्रमांक 106/22 धारा 302, 307 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह भा.पु.से., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा रा.पु.से. एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह रा.पु.से. को दिया गया। जिनके निर्देशन में थाना प्रभारी बाकीमोगरा निरीक्षक चमन सिन्हा ने टीम गठित कर कार्यवाही कर आरोपी समीर नागे को पकड़ कर पूछताछ कर मेमोरेंडम पर उसके निशादेही में धारदार चाकू जो घटना में प्रयुक्त किया गया था, जप्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट के आधार पर उप जेल कटघोरा भेजा गया। इस प्रकरण की त्वरित कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक चमन सिन्हा, उपनिरीक्षक एमपी तिवारी, हायक उपनिरीक्षक जितेश चंद्र सिंह, उपनिरीक्षक अश्वनी वर्मा, प्रधान आरक्षक मुकेश सिंह, आरक्षक – रामशरण यादव, राम गोपाल साहू, लेखराम धिरहे,  रामेश्वर यादव, पुरुषोत्तम भारती, नरेश कंवर, नरेंद्र कुर्रे, प्रदीप टेकाम की भूमिका सराहनीय रही।

नाम आरोपी –

समीर कुमार नागे पिता राजकुमार नागे साकिन कुदरी पारा थाना बाकी मोगरा जिला कोरबा छत्तीसगढ़

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!