70 वर्षीय बुजूर्ग महिला को टोनही कहकर प्रताड़ित करने एवं हमला कर गंभीर घायल करने का आरोपी हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल….जाने पूरा मामला

October 11, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज ब्यूरो,

जशपुर. आपसी विवाद में पीड़िता को डायन टोनही हो कहकर गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की नियत से पत्थर से कई बार हमला करने के साथ मारपीट कर चोंट पहुंचाने वाले आरोपी को आस्ता पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरूद्व थाना आस्ता में भादवि की धारा 294, 506, 307 एवं टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005 की धारा 5, 6 के अन्तर्गत क्रमांक 38/2021 पंजीबद्ध किया गया है। 

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाना आस्ता क्षेत्र निवासी 38 वर्षीय प्रार्थिया थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 10 अक्टूबर 2021 के दोपहर लगभग 2 बजे प्रकरण का आरोपी समीर केरकेट्टा निवासी माड़ो के द्वारा बुजूर्ग पीड़िता उम्र 70 वर्ष को तुम डायन टोनही हो कहकर आरोप लगाते हुये मार डालूंगा कहते हुए उक्त बुजूर्ग महिला को पत्थर से उसके सिर, हाथ एवं बांह में कई बार गंभीर रूप से मारपीट कर प्राणघातक चोंट पहुंचाया। घटना की सूचना थाना आस्ता को मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी पुलिस स्टॉफ के साथ मौके पर जाकर पीड़ित बुजूर्ग महिला को ईलाज हेतु सी.एच.सी. मनोरा भेजा। आरोपी की पतासाजी कर अभिरक्षा में लिया गया।

पुलिस द्वारा पीड़ित बुजूर्ग महिला से पूछताछ में आरोपी द्वारा डायन, टोनही कहकर प्राणघातक चोंट पहंुचाना बताया। मामले में आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना आस्ता में उपरोक्त अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के आरोपी समीर केरकेट्टा उम्र 31 वर्ष निवासी माड़ो थाना आस्ता को दिनांक 10 अक्टूबर 2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उप निरीक्षक डी.आर. भगत, सहायक उप निरीक्षक रघु साय पैंकरा, प्रधान आरक्षक राजेश पाल, आरक्षक हरिनंदन साय, आरक्षक नीलकंठ रावटे की सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका रही।