बिलासपुर जिले की संक्षिप्त खबरें ……..!

बिलासपुर जिले की संक्षिप्त खबरें ……..!

September 9, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, बिलासपुर

आईटीआई कोनी में राज्य व्यवसायिक परीक्षा 26 सितम्बर तक

बिलासपुर. आईटीआई कोनी बिलासपुर में राज्य व्यवसायिक परीक्षा (एससीव्हीटी) माह सितम्बर 2022 की परीक्षा 19 सितम्बर से 26 सितम्बर 2022 तक संपन्न होगी। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रशिक्षणार्थी संस्था के प्रशिक्षण शाखा में निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भर सकते है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों के लिए आवेदन 26 सितम्बर तक

बिलासपुर. एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकण्डा अंतर्गत नगर पालिक निगम बिलासपुर के वार्ड क्र. 53 के लिंगियाडीह, वार्ड क्र. 58 के खमतराई, वार्ड क्र. 64 के बिरकोना एवं वार्ड क्र. 67 के आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकताओं तथा वार्ड क्र. 49 के बहतराई क्र. 1 एवं 4 में सहायिकाओं की भर्ती की जाएगी।

आवेदन की तिथि 12 सितम्बर से 26 सितम्बर 2022 तक है। आवेदन पत्र कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना सरकण्डा बिलासपुर में बंद लिफाफा, सीधे अथवा पंजीकृत डाक से कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है।

अप्रेंटिसशीप मेले का आयोजन 12 सितम्बर को

बिलासपुर. आईटीआई कोनी के सीओई भवन में 12 सितम्बर 2022 को 9 बजे से अप्रेंटिसशीप मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से विद्युतकार, फिटर, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक ट्रेक्टर, वेल्डर, इलेक्ट्रॉनिक्स, टर्नर, मशीनिस्ट, कोपा व्यवसाय में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने समस्त दस्तावेजों के साथ सम्मिलित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आईटीआई कोनी बिलासपुर में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।

मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा फार्म 15 सितम्बर तक होंगे जमा

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, पत्राचार पाठ्क्रम परीक्षा वर्ष 2023 द्वारा उर्दू अदीब, उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा वर्ष 2023 के परीक्षा आवेदन फार्म शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्रनगर बिलासपुर अग्रेषण केंद्र से वितरण एवं जमा किया जायेगा। सामान्य शुल्क के साथ 15 सितम्बर 2022 तक परीक्षा फार्म जमा किया जा सकता है।