जेईई एडवांस 2022 के रिजल्ट में प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर के एक छात्र डाकेश्वर नेताम को मिली सफलता
September 11, 2022पहली बार में ही एक छात्र की सफलता से संस्था के अन्य छात्र-छात्राओं को मिलेगी प्रेरणा
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी ने जेईई एडवांस 2022 के परिणाम को जारी कर दिया है। जेईई एडवांस्ड उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है जो देश में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में उपलब्ध बीई यानी बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, बीटेक यानी बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी और अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते हैं।
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री बाल भविष्य योजना’’ अन्तर्गत नक्सल प्रभावित जिलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों के उत्कृष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं वाणिज्य विषय से संबंधित प्रवेश परीक्षाओं में सफल होने की दृष्टिकोण से संचालित प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालय जशपुर नगर के 01 छात्र डाकेश्वर नेताम परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल हुए है।
उल्लेखनीय है, कि प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर नगर का संचालन वर्ष 2018-19 से किया जा रहा है, उल्लेखनीय है कि प्रयास जशपुर के विद्यार्थी शैक्षणिक सत्र् 2021-22 में पहली बार कक्षा 12वीं बोर्ड में सम्मिलित हुए हैं और पहली बार में ही 01 छात्र की सफलता से संस्था के अन्य छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी।
छात्र डाकेश्वर नेताम अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव के रहने वाले हैं, इनके पिता गंगाघर नेताम एक कृषक हैं, माता श्रीमती भारती नेताम गृहणी हैं, इनके परिवार की वार्षिक आय 40,000/-रूपये है, परिवार में इनके अलावा एक छोटी बहन भी हैं जो इनकी ही तरह पढ़ने में होनहार है, छात्र के पिता बताते हैं कि इनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि ये अपने बच्चों को निजी स्कूल में पढ़ा सके। 8 वीं उत्तीर्ण करने के बाद जब प्रयास विद्यालय के बारे में पता चला तो उसका फार्म भराया और आसानी से प्रयास विद्यालय जशपुर में चयन हो गया। पढ़ने और नई तकनीक सीखने की ललक के कारण ही इंजीनियर बनने की इच्छा हुई, डाकेश्वर बड़े होकर सफल इंजीनियर बनना चाहते हैं, अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवम स्कूल के शिक्षकों को देते हैं।
प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर में अध्ययन करने वाले ये छात्र साधन विहीन गरीब परिवारों से संबंधित हैं, एवं अपनी प्रतिभा के दम पर राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रयास आवासीय विद्यालय में चयनित हुए, साथ ही संस्थान में उपलब्ध बहुआयामी शैक्षणिक विकास के संसाधनों का अधिकतम लाभ उठाने की प्रवृत्ति के परिणाम स्वरूप राष्ट्र स्तरीय प्रवेश परीक्षा में इनकी उल्लेखनीय सफलता न केवल संस्थान अपितु क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत है।
प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्र की सफलता के लिए कलेक्टर जशपुर रितेश अग्रवाल ने बधाई दी है, आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त बी.के.राजपूत, सहायक संचालक, गोपेश मनहर एवं संस्था की प्राचार्य सुश्री अमृता इंदवार ने भी सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं दी है।