जांजगीर चांपा जिले के संक्षिप्त समाचार……!

Advertisements
Advertisements

राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम : सामूहिक दवा सेवन तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस गतिविधि 12 सितंबर से 19 सितंबर तक होगी आयोजित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर चांपा

राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामूहिक दवा सेवन तथा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस गतिविधि 12 सितंबर से 19 सितंबर 2022 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमे प्रथम दिवस में स्कूल, आंगनबाडी, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में सामुहिक दवा सेवन कराया जायेगा तथा शेष दिवसों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता और मितानिन द्वारा घर- घर जाकर दवा सेवन कराया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम के लिए जिले में 3 हज़ार 452 दल का गठन किया गया है जिसमें 20 लाख 1 हज़ार 420 लक्षित जनसंख्या को डी.ई.सी. एवं अलबेन्डाजोल गोली का सेवन कराया जायेगा। विकासखण्ड अकलतरा में 418, विकासखण्ड बलौदा मे 306, बम्हनीडीह 338, डमरा 377, जैजैपुर 316, मालखरौदा 350, नवागढ़ 586, पामगढ़ 393, और सक्ती के लिए 368 दल बनाया गया है जिसमे 6 हजार 904 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन हेतु निरीक्षण के लिए 629 सुपरवाईजर, विकासखण्डस्तर, जिलास्तर तथा राज्य स्तर पर दल गठित किया गया है।

आई.टी.आई. डभरा में रोजगार पंजीयन शिविर एवं पंजीयन मार्गदर्शन 12 सितम्बर को

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर-चांपा द्वारा युवाओं को सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से शासकीय आई.टी.आई. डभरा में रोजगार पंजीयन शिविर एवं पंजीयन मार्गदर्शन का आयोजन 12 सितम्बर 2022 दिन सोमवार को किया जा रहा है।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिविर में नया रोजगार पंजीयन और  नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा। नया पंजीयन के लिए सभी युवाओं को च्वाईस सेंटर से ऑनलाइन कराकर सत्यापन हेतु अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता एवं जाति, निवास आदि प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य होगा। रोजगार पंजीयन का कार्य प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। रोजगार पंजीयन शिविर एवं पंजीयन मार्गदर्शन में भाग लेने के इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाणपत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ स्वयं उपस्थित होकर रोजगार पंजीयन, नवीनीकरण, पंजीयन मार्गदर्शन में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा से संपर्क कर सकते है।

जिले के सभी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के लिए एससीव्हीटी के अंतर्गत आयोजित होने वाली परीक्षा का समय-सारणी जारी, 19 से 26 सितम्बर तक होगी परीक्षा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

जिले के समस्त शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण  संस्थाओं के लिए सचिव स्टेट बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन द्वारा राज्य व्यावसायिक परीक्षा (एस.सी.व्ही.टी.) के अंतर्गत आयोजित होने वाली परीक्षा का समय-सारणी जारी कर दिया गया है। प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवेश सत्र अगस्त 2020 द्विवर्षीय एवं अगस्त 2021 एक वर्षीय व छ:माही के नियमित पात्र प्रशिक्षणार्थियों एवं पूरक पात्र प्रशिक्षणार्थियों जिनके प्रयास शेष है उक्त परीक्षा में सम्मिलित होंगे। यह परीक्षा 19  सितम्बर 2022 से प्रारंभ होकर 26 सितम्बर 2022 तक संपन्न होगा तथा यह परीक्षा विगत परीक्षाओं की भांति कन्वेंशनल पद्धति से आयोजित होगी। अधिक जानकारी के लिए संस्था के नोटिस बोर्ड का कार्यलयीन समय पर अवलोकन किया जा सकता है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!