ओडिशा से तस्करी कर छत्तीसगढ़ के रास्ते बरेली (UP) लेकर जा रहे 4 गांजा तस्करों को कुनकुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 लाख के 41 किलो गांजा के साथ 2 कार जप्त

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के कब्जे से 41 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 400000/- रू (चार लाख रुपये), एक टाटा नेक्सान कीमत 1000000/- रू व एक सेलेरियो गाड़ी कीमत 500000/- रु जप्त किया गया

सभी आरोपीगण उत्तर प्रदेश राज्य के बरेली के रहने वाले

आरोपियो के विरुद्ध थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 189/2022 धारा 20(B) NDPS act का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की दिनांक 11.09.2022 को मुखबिर से थाना कुनकुरी को सूचना मिली कि तपकरा लवाकेरा के रास्ते 02 यूपी नंबर की चारपहिया वाहन नेक्सान और सेलेरियो कुनकुरी की ओर आ रही है, जिसमें भारी मात्रा में गांजा रखकर तस्करी की जा रही है, इस सूचना पर तत्काल थाना कुनकुरी पुलिस टीम के द्वारा जयस्तंभ चौक के पास रेड कार्यवाही के लिए नाकाबंदी किया गया एवं एक पुलिस टीम को आरोपियों की रेकी करने के लिए खरीझरिया की ओर रवाना किया गया। रास्ते में उक्त दोनों यूपी नंबर की चारपहिया वाहन कुनकुरी पुलिस के गाड़ी को देखकर तेज गति से अपने वाहन को चलाना शुरू कर दिए, नेकसान गाड़ी को तेज गति से चलाने के कारण खंभा से टकराने से लेफ्ट साइड का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया दोनो गाड़ियों को जयस्तंभ चौक कुनकुरी में पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रोककर मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर वाहनों की तलाशी लेने पर अलग-अलग वाहन से 20 किलो एवं 21 किलो कुल 41 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर जप्त कर तस्करी करने वाले आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया, साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन क्र. UP 25 DD 0934 टाटा नेक्सन कार एवं सेलेरियो वाहन क्रमांक UP 25 CA 9431 को भी जप्त किया गया। उक्त आरोपियों का कृत्य धारा 20(B) NDPs act का पाए जाने पर आरोपीगण- (1) पप्पू सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी चौवारी थाना केंट जिला बरेली, (2) करण सिंह उम्र 32 वर्ष सा. चौवारी, (3) किशन कुमार उम्र 42 साल निवासी जगतपुर जिला बरेली, (4) अतुल सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी चौवारी जिला बरेली यूपी को दिनांक 12.09.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, आरक्षक 558 तुलसी रात्रे, आर. 178 विनोद तिर्की, आर. 680 चन्द्रशेखर बंजारे, आर. 430 जितेंद्र गुप्ता, आर. 59 नन्दलाल यादव, नगरसैनिक अजय श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!