ब्यूटी इंडस्ट्रीज को नया आयाम देने फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन (FIPB) की जिला इकाई गठित …. आरती कल्लेट बनी कोरबा जिला संयोजिका

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

छत्तीसगढ़ में ब्यूटी इंडस्ट्रीज को नया आयाम देने तथा ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं एवं युवतियों को एक सशक्त प्लेटफॉर्म प्रदान करने की दृष्टिकोण से “फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन (FIPB) & ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (AIBPO) की कोरबा जिला इकाई का गठन किया गया हैं। फेडरेशन की प्रदेश इकाई द्वारा कोरबा ज़िले में वरिष्ठ ब्यूटीशियन श्रीमती आरती कल्लेट को जिला संयोजिका तथा प्रदेश कार्य समिति सदस्य नियुक्त किया गया हैं।

फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन द्वारा ब्यूटी एक्सपर्ट,मेकअप आर्टिस्ट, ब्यूटी पार्लर संचालनकर्ताओं सहित ब्यूटी इंडस्ट्रीज, फ़ैशन वर्ल्ड से जुड़ी हुई नारीशक्ति रूपी महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा, स्ट्रॉन्ग पर्सनल आइडेंटिटी, आत्मनिर्भरता, रोज़गार, आर्थिक स्वावलंबन, पात्र हितग्राही को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ, पात्र हितग्राही को विभिन्न बैंकिंग योजनाओं का लाभ, लीगल एडवाइज़, ब्यूटी एजुकेशन, एडवांस मॉर्डनाइज ट्रेनिंग सहित एक सशक्त प्लेटफॉर्म प्रदान करने के दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ राज्य तथा भारत के सभी राज्यों में “फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन”(FIPB) एन्ड “ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन” (AIBPO) का गठन चरणबद्ध रूप से किया जा रहा हैं। जिसमें ब्यूटी पार्लर,ब्यूटी सैलून, स्पा पार्लर, ब्यूटी इंडस्ट्रीज़, फ़ैशन वर्ल्ड, फ़ैशन बुटिक्स, फ़ैशन डिज़ाइनर, ज्वेलरी डिज़ाइनिंग, मॉडलिंग, म्यूज़िक वर्ल्ड आदि क्षेत्रों से जुड़ी हुई समर्थ एवं सशक्त महिलाएं, यंग टैलेंटेड युवतियों को सदस्यता अभियान संचालित करके मैंबर्स के रुप सम्मिलित किया जा रहा हैं।

जिला संयोजिका आरती कल्लेट ने बताया कि शीघ्र ही कोरबा में महिलाओं एवं युवतियों तथा महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए ब्यूटी एजुकेशनल सेमिनार, स्पेशल ट्रीटमेंट ट्रेनिंग, एडवांस मॉर्डनाइज ट्रेनिंग, ब्यूटी एक्सपर्ट वर्कशॉप सहित विविध कार्यक्रम यंग ब्यूटी टेलेंट तथा स्थानीय प्रतिभाओं को प्रमोट करने के लिये, उन्हें एक मजबूत प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिये ब्यूटी कॉन्टेस्ट, फ़ैशन शो, डान्स, म्यूज़िकल शो, छत्तीसगढ़ राज्य की गौरवशाली बहुरंगीय कला, संस्कृति तथा हमारे देश के अन्य राज्यों की गौरवशाली कला, संस्कृति पर आधारित मल्टी कलरफ़ुल प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!