वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, शिकायतों एवं अपराधों का शीघ्र निराकरण करने हेतु ‘‘सम्पर्ण योजना’’ प्रारंभ, योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त, थाना व चौकी में ‘‘सियान हेल्प डेस्क’’ से भी जानकारी होगी उपलब्ध

Advertisements
Advertisements

पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, शिकायतों एवं अपराधों का शीघ्र निराकरण करने हेतु ‘‘सम्पर्ण योजना’’ प्रारंभ किया गया है

इस योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर लीलाशंकर कश्यप, अनु. अधि. पुलिस चांपा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया

जिले के थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत निवासरत वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस से जोड़ने हेतु ‘‘सियान हेल्प डेस्क’’ के तहत् जानकारी उपलब्ध कराने हेतु प्रत्येक थाना/चौकी से सउनि एवं प्र.आर. स्तर के कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, उनके शिकायतों एवं अपराधों का शीघ्र निराकरण करने हेतु ‘‘सम्पर्ण योजना’’ राज्य में प्रारंभ की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य निराश्रित, उपेक्षित आश्रमों में निवासरत एवं समाज के एकाकी जीवन व्यतित कर रहे वरिष्ठ नागरिकों की घर वापसी, सुरक्षा चिकित्सा सुविधा आदि उपलब्ध कराया जाना है, इस योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर श्री लीलाशंकर कश्यप, अनु.अधि.पुलिस चांपा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उक्त अभियान में वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस से जोड़ने हेतु थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत निवासरत वरिष्ठ नागरिकों को ‘‘सियान हेल्प डेस्क’’ के रूप में जानकारी उपलब्ध कराने हेतु जिले के थाना स्तर पर थाना जांजगीर में सउनि भोलेनाथ तिवारी, चौकी नैला में प्र.आर. महेन्द्र भारद्वाज, थाना बलौदा, म.प्र.आर. जीवंती कुजुर, चौकी पंतोरा प्र.आर. रविलाल कर्ष, अकलतरा प्र.आर. आलोक शर्मा, मुलमुला प्र.आर. सरोज पाटले, पामगढ़ आर. अजय कंवर, शिवरीनारायण प्र.आर.शिवनंदन जलतारे, नवागढ़ प्र.आर. श्रवण खुंटे, बिर्रा, प्र.आर. मोहितराम देवागंन, बम्हनीडीह प्र.आर. भुवनेश्वर सिंह, सारागांव प्र.आर. सहेत्तर पाटले एवं थाना चांपा में प्र.आर. प्रकाश चंद राठौर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!