जिले के थानों में अनावश्यक रूप से लंबे समय से रखे बिसरा का कराया गया नष्टीकरण
September 13, 2022थाना जांजगीर के 84, थाना नवागढ़ के 42 एवं थाना मुलमुला के 31 कुल 157 मर्ग प्रकरणों के बिसरा का किया गया नष्टीकरण
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
उप पुलिस अधीक्षक, बा.वि.अ.अ. इकाई द्वारा अपने पर्यवेक्षणाधीन थानों के निरीक्षण के दौरान थानों के मालखाने में अनावश्यक रूप से बिसरा रखा होना पाया गया। जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया जिनके द्वारा विधिवत् निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
थानों में रखे ऐसे मर्ग प्रकरण जिसमें बिसरा जांच की आवश्यकता नहीं है, ऐसे प्रकरणों को सूचीबद्ध कर नस्तीबद्ध कराने हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी (एसडीएम) को प्रतिवेदन प्रेषित कर नष्टीकरण कराने की अनुमति प्राप्त की गई। अनुमति प्राप्त होने उपरांत थाना जांजगीर के 84, थाना नवागढ़ के 42 एवं थाना मुलमुला के 31 कुल 157 मर्ग प्रकरणों के बिसरा को श्री चंद्रशेखर परमा उप पुलिस अधीक्षक, बा.वि.अ.अ. इकाई जांजगीर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जांजगीर, नवागढ़ एवं थाना मुलमुला की उपस्थिति में नष्टीकरण किया गया।