परिक्षेत्र सहायक बिमड़ा द्वारा पेड़ो की अवैध कटाई मामले में किया गया जांच
September 13, 2022लट्ठा स्वामी द्वारा लकड़ियों को सुरक्षा की दृष्टि से बिमड़ा परिसर के दुर्गापारा के समीप ग्राम पण्डरीपानी में रखा गया
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
वनमंडलाधिकारी जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार हड़ताल का फायदा उठाकर लकड़ियों की हो रही है अवैध कटाई की मिली शिकायत के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मामले का मौका जांच परिक्षेत्र सहायक बिमड़ा के द्वारा कराया गया। जांच में पाया गया कि उक्त लकड़ी सरगुजा जिले के बतौली तहसील के ग्राम मानपुर निवासी भूमि स्वामी रामसुरज पिता नान साय के स्वयं के भूमि खसरा नम्बर 1392/03 रकबा 0.313 पर लगे 04 नग सेमर वृक्ष का है।
नायब तहसीलदार बतौली द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र के अनुसार लट्ठा स्वामी पवन यादव द्वारा वृक्ष की कटाई कर बिमड़ा परिसर के दुर्गापारा के समीप ग्राम पण्डरीपानी गांव के कच्चे मार्ग में परिवहन कर सुरक्षा की दृष्टि से अपने चौकीदार मनबहाल के निवास में रखा गया है। जो 22 नग सेमर लट्ठा है। लट्ठा स्वामी श्री यादव द्वारा स्वीकार किया गया कि उक्त वनोपज उनके द्वारा मौसम साफ होने पर नियत स्थान पर परिवहन कराया जाएगा।