जबलपुर में आयोजित अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल वॉलीबाल प्रतियोगिता में विजेता रही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला टीम को महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सम्मानित किया गया

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

जबलपुर में आयोजित अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल वॉलीबाल प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । दिनांक 05 से 09 सितंबर 2022 तक पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर द्वारा आयोजित आल इंडिया आरपीएफ/आरपीएसएफ वॉलीबाल प्रतियोगिता मे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के  महिला प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया था, जिन्होने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया । 

उक्त प्रतिभागियों ने आल इंडिया खेल प्रतियोगिता में पदक जीत कर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को गौरवान्वित किया । महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा भी उक्त महिला वॉलीबाल टीम के टीम कोच, मैनेजर सहित पदक विजेताओं को बधाई देते हुए आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय में पुरस्कृत किया गया । इसके साथ ही महानिरीक्षक महोदय द्वारा खेलों में अन्य महिला बल सदस्यों को भी भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं खिलाडी बल सदस्यों को आवश्यक सभी सुविधाएं प्रदान करने हेतु तीनों मंडल सुरक्षा आयुक्तों को निर्देश दिया गया ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!