यूनिसेफ और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सायबर सिक्योरिटी एवं जागरूकता के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में पाँच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
September 14, 2022सायबर अपराध एवं इन्वेस्टीगेशन, सायबर क्राईम विरूद्ध महिला एवं बच्चे, फायनेंसियल फ्रॉड के संबंध में एक्सपर्ट द्वारा दी जा रही विस्तार से जानकारी
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर
यूनिसेफ और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सायबर सिक्योरिटी एवं जागरूकता के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में पाँच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। सायबर एक्सपर्ट द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के लिये दो दिवस एवं अन्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के लिये तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
सायबर अपराध एवं इन्वेस्टीगेशन, सायबर क्राईम विरूद्ध महिला एवं बच्चे, फायनेंसियल फ्रॉड के संबंध में एक्सपर्ट द्वारा विस्तार से जानकारी दी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी. रविशंकर (भा.पु.से.) एवं सायबर एक्सपर्ट श्रीमती सिमोनी प्रसाद, नितिन पाण्डेय द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को मार्गदर्शन दिया गया।