पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना प्रभारी चांपा द्वारा थाना में ली गई सराफा व्यापारियों की बैठक
September 15, 2022मुख्य रूप से त्यौहार के सीजन में होने वाली घटनाओं को रोकने एवं सुरक्षा के संबंध में बैठक में दिया गया निर्देश
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
आगामी समय में त्यौहारो का सीजन आ रहा है, जिस कारण बाजारों में लोगों की अत्यधिक भीड़ रहती है। त्यौहारी सीजन में बाजारों की रौनक के साथ ही अपराधियों के द्वारा लूट, चोरी, उठाईगिरी जैसी वारदाते होने की संभावना बढ़ जाती है। इस दौरान अपराधियों की नजर सराफा बाजार पर बनी रहती है, जिससे कि वे किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सके। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से चांपा सराफा व्यवसायियों की पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार दिनांक 15 सितंबर 22 को थाना चांपा में बैठक ली गई।
बैठक में मुख्य रूप से सराफा व्यापारियों को स्टॉक रजिस्टर मेंटेन करने, बाहर से आने वाले कारीगरों का वेरिफिकेशन कराने, दुकान के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाने, साहूकारी का लाइसेंस होने पर ही जेवरात गिरवी रखने तथा चोरी का सामान बेचने वालों पर संदेह होने की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करने के संबंध में समझाईश दी गई। इस बैठक में थाना प्रभारी चांपा निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सराफा व्यवसायी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।