कलेक्टर ने किया शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भांठापारा नैला का निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

शासकीय कन्या उच्चतर मध्यमिक विद्यालय में लैब,लाइब्रेरी  एवं खेल मैदान का होगा उन्नयन

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भांठापारा नैला में बनेगा बाउंड्रीवाल और शौचालय

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा स्कूलों के निरीक्षण के क्रम में आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भांठापारा नैला पहंुचे। कलेक्टर ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का अवलोकन करने एवं यहां के प्राचार्य, शिक्षकों और छात्राओं की समस्या सुनी। कलेक्टर ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बारिश के समय जल भराव के समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने खेल मैदान, बैडमिटन कोर्ट, बास्केटबाल कोर्ट, वालीवाल कोर्ट बनाने एवं प्राचार्य की मांग पर लैब, लाइब्रेरी को उन्नत करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिन्हा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भांठापारा नैला में आधार भूत संरचना, किचन, शौचालय की साफ-सफाई, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता और मीनू के अनुसार भोजन वितरण की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भांठापारा नैला में बाउंड्रीवाल, शौचालय बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के जर्जर, अति जर्जर स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, अस्पतालों एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति छात्रावासों का अभियान चलाकर कायाकल्प करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष जांजगीर-नैला श्री भगवानदास गढेवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदनी बाघ द्वेवेदी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री चंदन शर्मा एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!