पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता को सिर्फ छलने और ठगने का काम किया है, कसा तंज “ना बिजली बिल हुए आधे, ना पूरे हुए वादे”

Advertisements
Advertisements

इस बार की बढ़ोतरी में 10 प्रतिशत से भी अधिक बिजली के बिल का भार जनता को झेलने पर मजबूर कर दिया है

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

छत्तीसगढ़ में बिजली 30 पैसे प्रति यूनिट तक महंगी हो गई है। अफसरों के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य बिजली कंपनी एनटीपीसी से जो बिजली खरीद रही है, उसके एवज में हर महीने 120 करोड़ रुपए अधिक देने पड़ रहे हैं, इसलिए बढ़ी राशि वीसीए चार्ज बढ़ाकर एडजस्ट की गई है।

इस पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेस ने छला है। उन्होंने प्रदेश की जनता से बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था और अपने कार्यकाल में वो लगातार 4 बार बिजली के बिल में बढ़ोतरी कर चुके है। इस बार की बढ़ोतरी में 10 प्रतिशत से भी अधिक बिजली के बिल का भार जनता को झेलने पर मजबूर कर दिया है। सरकार ने वादाखिलाफी कर जनता को ठगने का काम किया है। छत्तीसगढ़ की जनता को लुभावने वादे कर कांग्रेस ने सरकार तो बना ली पर सरकार अपने सारे वादे पूरे करने में बुरी तरह से विफल रही है।

लगातार तीन बार हुई बढ़ोतरी के बाद 400 यूनिट का बिल 913 रुपए भरता था, अब चौथी बार हुई बढ़ोतरी के बाद 400 यूनिट पर ही 1033 रुपए भुगतान करेगा। जनघोषणापत्र में जो वादे किए गए सभी धोखे हैं, इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता अपने सारे धोखों का बदला लेगी और बची खुची कांग्रेस के अस्तित्व को भी नष्ट कर देगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!