प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी भाजपा, जशपुर जिला कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक आयोजित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी। इसी के तैयारी के सम्बंध कल पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय के मुख्य आतिथ्य में, जिला संगठन प्रभारी रामकिशुन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत की उपस्थिति में एवं जिला भाजपा अध्यक्ष रोहित साय की अध्यक्षता में जिला कार्यसमिति की एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई।

बैठक में नेताओं ने सेवा पखवाड़ा में किये जाने वाले कार्यक्रमों के सम्बंध बताते हुए कहा कि जिला स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना, मण्डल एवं बूथ स्तर पर वृक्षारोपण करना, जिला स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाना, मण्डल स्तर पर स्वक्षता अभियान चलाना, अमृत सरोवरों पर श्रमदान करना, प्रबुद्धजन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन करना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर बूथ स्तर पर कार्यक्रम करना, गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती पर बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के दिशा निर्देश दिए गए।

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के लिए शंकर गुप्ता को जिला प्रभारी एवं उपेन्द्र यादव और रूपेश सोनी को सह प्रभारी बनाया गया। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में सभी मोर्चा प्रकोष्ठों को भी जिम्मेदारियां दी गई। वर्चुअल बैठक का संचालन जिला भाजपा महामंत्री ओमप्रकाश सिन्हा एवं आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री सुनील गुप्ता ने किया।

 उक्त बातों की जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से जिला भाजपा उपाध्यक्ष भरत सिंह, मुकेश शर्मा, रूपेश सोनी, पुरषोत्तम सिंह, जिला मंत्री सुनील अग्रवाल, अनूप गुप्ता, कोषाध्यक्ष वरुण जैन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव, शंकर गुप्ता, डीडीसी ममता कश्यप, शरद चौरसिया, रेणु विश्वास, भुनेश्वरी बेहरा, गोविंद भगत, संतोष सिंह, मनोज भगत, राजकपूर भगत, कपिल साय, सलोने मिश्रा, दिनेश प्रसाद, कमलजीत सिंह, आनंद शर्मा, तुलाधार यादव, अमन शर्मा, ललित नागेश, उमाशंकर भगत, विजय शर्मा, विनोद निकुंज, प्रतीक सिंह, मनबहाल राम निराला, अरविंद भगत, टुन्नू सोनी, अंजू टोप्पो एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!