ए.सी. चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमाण्ड में जेल !

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के कब्जे से चोरी किये हुये ए.सी. एवं अन्य सामाग्री कीमत 35 हजार रूपये किया गया बरामद

आरोपियों के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 603/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 08 सितंबर 22 को प्रार्थी अर्जुन सिंह क्षत्रीय निवासी मेट्रो टाकिज सिनेमा हाल के सामने द्वारा थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि कर्मचारी संघ भवन केरा रोड़ जांजगीर में लगे एसी में से एक एसी एवं तीन पाईप कीमती 35,000/-रूपये को दिनांक 05 सितंबर 22 से 08 सितंबर 22 के मध्य कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 603/2022 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है।

प्रकरण के अज्ञात चोरों की पतासाजी की जा रही थी, विवेचना के दौरान संदेही 01. भरत सारथी उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नं. 25 शांतिनगर जांजगीर, 2. गौरव उपाध्याय उम्र 28 वर्ष निवासी डाईट कालोनी जांजगीर एवं 03 आशुतोष तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी नेताजी चौक सर्जिकल अस्पताल के पास जांजगीर को पुलिस हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया गया।

आरोपी भरत सारथी उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नं. 25 शांतिनगर जांजगीर 2. गौरव उपाध्याय उम्र 28 वर्ष निवासी डाईट कालोनी जांजगीर एवं 03 आशुतोष तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी नेताजी चौक सर्जिकल अस्पताल के कब्जे से चोरी किये हुए एसी बरामद कर दिनांक 17 सितंबर 22 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक उमेश कुमार साहू, उपनिरीक्षक अवनीश श्रीवास, हायक उपनिरीक्षक – कमलेश्वर मिश्रा, के0के0 कोसले प्रधान आरक्षक –  मोहन साहू, प्रीतम कंवर, मुकेश यादव, जगदीश अजय, आरक्षक – दिलीप सिंह, खिलेन्द्र कर्ष, सोमेश शर्मा, दुर्गेश सूर्यवंशी, सीतेश यादव, प्रतीक सिंह, सुनील साहू एवं महिला आरक्षक रेखा यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!