पैसे लेकर गाडी रिपेयर कर किसी अन्य ब्यक्ति को देने एवं 01 गाडी अपने कब्जे में रखकर धोखाधड़ी करने वाले गैरेज के मालिक को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

Advertisements
Advertisements

आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 64/2022  धारा 420,409 भादवि एवं अपराध क्र. 65/2022  धारा 409 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रार्थी रंगनाथ चंद्रा उम्र 52 वर्ष निवासी बंसूला थाना बिर्रा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04.09.21 को अपने वाहन क्र. CG11 BC 4188 बोलेरो को रिपेयर एवं सफेद रंग कराने बम्हनीडीह के 3D मोटर्स के मालिक अर्पित जायसवाल को बनवाने दिया था जिसको किस्त किस्त में कुल 51000 रू. दिया गया था इसके बावजूद भी अर्पित जायसवाल द्वारा  वाहन वापस नहीं किया तथा उक्त वाहन को किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया

प्रार्थी कि रिपोर्ट पर आरोपी अर्पित जायसवाल 3D मोटर्स के मालिक बम्हनीडीह के विरूद्ध अपराध धारा 420, 409 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इसी प्रकार दिनांक 16.09.2022 को प्रार्थी लखेश्वर पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी लिमतरा थाना मस्तूरी द्वारा रिपोर्ट कराया कि दिनांक 08.07.21 को अपने स्कापियो वाहन क्र. CG08 K 1365 क्षतिग्रस्त होने से रिपेयर के लिए 3D मोटर्स गैरेज मे दिया था जिनको 70,000 हजार नगदी और 70,000 हजार का सामान दिया था लेकिन गैराज के मालिक द्वारा गाड़ी देने से आनाकानी कर रहा था एवं पूर्व से गैराज में रखे बोलेरो क्र. CG11 BC 4188 को चलाने के लिए प्रार्थी को दे दिया था जिसे प्रार्थी द्वारा  करीबन 04 माह पूर्व ले जाकर उपयोग किया इसके बाद प्रार्थी द्वारा मालिक से स्कार्पियो को मांगने पर वापस नही किया गया जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी अर्पित जायसवाल 3D मोटर्स के मालिक बम्हनीडीह के विरूद्ध अपराध क्र. 65/2022 धारा 409 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी अर्पित जायसवाल उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 12  बम्हनीडीह को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना जूर्म स्वीकार करने पर आरोपी को  दिनांक 17.09.22 को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है

आरोपी को गिरफ्तार करने में  निरीक्षक सुनिता नाग बंजारे, सउनि. संतोष बंजारे प्र.आर.रोहित नेताम, भुवनेश्वर राठौर, आर. दिनेश महंत, इंद्रजीत कंवर एवं सुरेन्द्र मार्को  का विशेष योगदान रहा ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!