पुलिस द्वारा कच्ची महुआ शराब जप्ती कर आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर जेल
September 17, 2022थाना– बालकोनगर कोरबा में अपराध क्रमांक-551 / 2022 धारा– 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध
जप्ती 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत लगभग 1500/- रूपये
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभीषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन में निजात अभियान में नारकोटिक ड्रग्स, टेबलेट, अवैध शराब के विरुद्ध दिनांक 17 सितंबर 2022 को बालको पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि बेलगड़ी नाला के पास सावन महंत अवैध रूप से अधिक मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहा है, जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी बालको निरीक्षक विजय चेलक द्वारा तत्काल टीम बनाकर टीम को मौके पर रवाना किया गया, जो बजरंग चौक तिराहा के पास आरोपी सावन दास महंत के पेश करने पर 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत लगभग 1500/- रूपये मिला, जिसे जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
नाम आरोपी –
सावन दास महंत पिता दशरथ महंत उम्र 21 वर्ष सा० बेलगड़ी नाला बालको थाना बालको जिला कोरबा (छ०ग०)