सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ प्लस टू हाई स्कूल भरनो के खेल मैदान में, फाईनल में फुटबॉल क्लब सिसई की टीम एक गोल से रही विजयी

Advertisements
Advertisements

समाज में फैली कुरूतियों को दूर करने एवं पुलिस-पब्लिक के बीच की दूरी को समाप्त करने के लिए पुलिस द्वारा इस फुटबॉल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

मनीष केसरी, समदर्शी न्यूज-गुमला/भरनो

प्लस टू हाई स्कूल भरनो के खेल मैदान में शनिवार को सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भरनो, सिसई, करंज और पूसो थाना क्षेत्र के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का फाईनल मैच फुटबॉल क्लब भरनो और फुटबॉल क्लब सिसई के बीच खेला गया। जिसमे निर्धारित समय पर गोल नही होने के कारण पेनाल्टी सूट का सहारा लिया गया, जिसमें फुटबॉल क्लब सिसई की टीम एक गोल से विजयी रही। मौके पर मुख्य अतिथि एसडीपीओ मनीष चन्द्र लाल, सार्जेंट रविन्द्र कुमार और चारों थाना प्रभारियों के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को एक एक शील्ड और जर्सी देकर पुरस्कृत किया गया।

मौके पर एसडीपीओ मनीष चन्द्र लाल ने कहा की समाज में फैली कुरूतियों को दूर करने एवं पुलिस-पब्लिक के बीच की दूरी को समाप्त करने के लिए पुलिस द्वारा इस फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुलिस को अपना दोस्त समझे, उन्होंने कहा कि बिना ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस क्राइम कंट्रोल नहीं कर सकती है। उन्होंने डायन बिसाही, अन्धविश्वाश के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। थानेदार कृष्ण कुमार ने कहा इस प्रतियोगिता के विजेता टीम गुमला में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। मौके पर गुमला सर्जेट रविन्द्र कुमार, भरनो थाना प्रभारी कृष्ण कुमार तिवारी, पुशो थाना प्रभारी सत्यम कुमार गुप्ता, सिसई थाना प्रभारी आदित्य कुमार चौधरी, प्रखण्ड प्रमुख पारस नाथ उरांव, मुखिया शान्ति उरांव, सुकेश उरांव, पूर्ब मुखिया मुकेश उरांव, अनिल गुप्ता, जहांगीर आलम, बिरसा उरांव, सुरेश उरांव, जुगल उरांव, शंकर उरांव, आयता उरांव, कलेश्वर सिंह, सुनील सिंह, नबी फरास सहित कई गणमान्य लोग व खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!