चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में घूम रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, आरोपी के कब्जे से मोटरसाइकिल की गई बरामद, आरोपी को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
September 18, 2022प्रकरण में सम्मिलित विधि से संघर्षरत बालक को भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा
आरोपियों के विरुद्ध बम्हनीडीह पुलिस द्वारा इस्तगाशा क्रमांक 02/22 धारा 41(1-4) जा.फौ./379, 34 भा.द.वि. के अंतर्गत की गई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
दिनांक 17 सितंबर 22 को सतबनिया मंदिर स्वामी विवेकानंद स्कूल के पास दो अज्ञात व्यक्ति एक मोटर साइकिल सीडी डीलक्स को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है, जिसकी सूचना प्राप्त होने पर बम्हनीडीह पुलिस स्टाफ द्वारा घेराबंदी किया गया; जहाँ एक मोटर साइकिल सीडी डीलक्स के साथ दो व्यक्ति मिले, जिससे पूछताछ करने पर एक व्यक्ति द्वारा अपना नाम विरेन्द्र पटेल बम्हनीडीह का रहने वाला बताया, जिसके साथ 01 विधि से संघर्षरत बालक मिला विरेन्द्र पटेल से गाड़ी के संबंध में पूछने पर गोलमोल जवाब देने लगा एवं गाड़ी के सम्बंध में कोई वैध कागजात पेश नहीं किया गया।
आरोपी विरेन्द्र पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी पटेल मोहल्ला बम्हनीडीह एवं विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 02/22 धारा 41(1-4) सीआरपीसी /379,34 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही की गई। प्रकरण के आरोपी विरेन्द्र पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी पटेल मोहल्ला बम्हनीडीह को दिनांक 18 सितंबर 22 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी को गिरफ़्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे, सहायक उपनिरीक्षक संतोष बंजारे, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर राठौर, आरक्षक – सुरेंद्र मार्को एवं अमीर पैकरा का विशेष योगदान रहा।