धान खरीदी केंद्र में धान की हेरा-फेरी कर धान स्कंध व खाली बारदाना की कमी कर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड में

Advertisements
Advertisements

आरोपी एवं अन्य द्वारा धान खरीदी केंद्र राहोद में धान व बारदाने की कमी कर लगभग 77 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है

आरोपी के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 121/ 22 धारा 420 ,409, 34 भादवि पंजीबद्ध

मुख्य आरोपी रामायण यादव को ग्राम पकरिया से किया गया गिरफ्तार

समदर्शी न्यूज़ जांजगीर-चांपा

प्रार्थी अश्वनी कुमार साहू पर्यवेक्षक जिला सहकारी बैंक मर्यादित बिलासपुर शाखा पामगढ़ ने अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़ (राजस्व) के द्वारा गठित जांच दल द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2021-22 सहकारी समिति राहौद पंजीयन क्रमांक 376 के धान खरीदी केंद्र राहोद में जांच के दौरान खरीद विपणन वर्ष 2021-22 के धान स्कंध में आई कमी के सम्बन्ध में जांच दल द्वारा 11 फरवरी 22 तक धान के स्कंध में कुल 2816.40 क्विंटल धान कीमती 70,41,000.00 व बारदाना कीमती  71,494.49 रुपये कुल 77,12,494.49 रुपये की कमी होना पाया गया। केंद्र प्रभारी रामायण यादव उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम पकरिया द्वारा धान व बरदाने की हेराफेरी करना पाये जाने पर थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 121/22धारा 420,409,34  भादवि  कायम कर विवेचना की जा रही है।

आरोपी रामायण यादव के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पामगढ़ के खाते को सीज कर पास बुक को बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण के आरोपी केंद्र प्रभारी रामायण यादव उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम पकरिया को दिनाँक 18 सितंबर 22 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रविन्द्र अनंत, सहायक उनिरीक्षक विजय कैवर्त, प्रधान आरक्षक शिवनंदन जलतारे, आरक्षक द्वारिका साहू, महिला आरक्षक डिल्ली बघेल का सराहनीय योगदान रहा ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!