स्वच्छता पखवाडा के तीसरे दिन आज “स्वच्छ मूवमेंट” थीम पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में स्वच्छता जागरूकता साइकिल रैली सहित चलाया गया स्वच्छता जागरुकता अभियान
September 18, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर
भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक आयोजित इस स्वच्छता-पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।
दिनांक 18 सितम्बर को “स्वच्छत मूवमेंट” थीम पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में साफ-सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस दौरान स्टेशनों एवं रेलवे कालोनियों में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया ।
इसी कड़ी में आज प्रातः दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय से एक स्वच्छता जागरूकता सायकल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें अपर महाप्रबंधक श्री विजय प्रताप सिंह सहित अन्य रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों ने बिलासपुर रेलवे परिक्षेत्र में भ्रमण कर लोगो को साफ-सफाई एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ।
इसके साथ ही साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडलो बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर द्वारा रेलवे कालोनियों में स्वच्छता रथ के द्वारा स्वच्छता हेतु प्रचार किया गया । इस दौरान सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने तथा घरों से निकलने वाले कचरे का उचित निपटान की अपील की गई । महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों में रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई एवं स्वच्छता एवं डस्टबीन की उपलब्धता को सुनिश्चित की गई ।