राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 49 में दुर्घटनाजन्य स्थलों का किया गया निरीक्षण, ग्राम पुटपुरा से हथनेवरा चांपा तक के मार्ग का किया गया निरीक्षण

राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 49 में दुर्घटनाजन्य स्थलों का किया गया निरीक्षण, ग्राम पुटपुरा से हथनेवरा चांपा तक के मार्ग का किया गया निरीक्षण

September 19, 2022 Off By Samdarshi News

सभी चौक चौराहों में स्पीड नियंत्रण के लिए स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जायेगा

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम जांजगीर,  लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर, पीएमजीएसवाय  के अधिकारी एवं यातायात शाखा के निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया निरीक्षण। राष्ट्रीय राजमार्ग में खोखरा चौक, मुन्नुन्द चौक, सुकली चौक, पिसौद चौक एवं हथनेवरा चौक के पास हो रही दुर्घटना। दुर्घटना रोकने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 49 में ग्राम पुटपुरा से ग्राम हथनेवरा तक के चौक चौराहों में सहायक मार्ग में स्टापर की सहायता से जिक जैक बनाने का निर्णय लिया गया।

सभी चौक चौराहों में स्पीड नियंत्रण के लिए स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जायेगा

इस कार्यों को किये जाने के फलस्वरूप निश्चित रूप से सड़क दुर्घटना में कमी आयेगी| वर्तमान में उक्त मार्ग में लगातार सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है। जिसके नियंत्रण के लिए पुलिस विभाग के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।